प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने लोगों से खादी कपड़े पहनने की अपील, वो खुद भी पहनती है
प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर इन दिनों खादी का प्रचार खूब कर रहीं हैं। लोगों से खादी का इस्तेमाल करने की अपील कर रहीं हैं। 2 अक्टूबर को गांधी जयंती थी। महात्मा गांधी को खादी से जोड़ा जाता है।
आपको बता दें इन दिनों खादी को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम किए जा रहें हैं। मैथिली ठाकुर भी लोगों से खादी के बने कपड़े पहनने, खादी से बने वस्तुओं का उपयोग करने की अपील कर रही है। इस दौरान दैनिक भास्कर संवाददाता ने मैथिली ठाकुर से बातचीत की है।
मैथिली ठाकुर ने कहा मैं लगातार सोशल मीडिया पर या कहीं भी, जहां मेरी उपस्थिति है। वहां पर यहीं बोलती हूं। सिर्फ खादी का इस्तेमाल करें। मैं खुद भी रोज मर्रा की जिंदगी में सिर्फ खादी ही पहन रहीं हूं। मैं बहुत खुश हूं की मुझे खादी के ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना गया। मैं लगातार इसके लिए समर्पित रहूंगी।
आगे उन्होंने कहा मैं लगातार बिहार के लिए काम कर रही हूं। जो भी लोक गीत गाती हूं, सिर्फ बिहार की लोकगीत गाती रहती हूं। मैं औरों को इंस्पायर कर सकूं की आप भी आइए आप भी गाइए। पहले खादी से बने कपड़ों को सिर्फ नेताओं और बुजुर्गों का पोशाक माना जाता था। धीरे धीरे इसकी बिक्री भी कम हो गई। जिसके चलते चरखे से बन कर खादी का कपड़ा बनाने वाले कई बुनकर सड़क पर आ गए। धीरे धीरे कइयों ने दूसरा धंधा शुरू कर अपना जीवन यापन करने लगे। सरकार ने इस ओर ध्यान दिया। खादी का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल हो ताकि उन बुनकरों को इसका लाभ मिले।