जाति गणना पर सवाल उठाने वालों पर तेजस्वी ने किया पलटवार, कहा- PM से कहिए देश में जाति जनगणना करा दें
बिहार में जातीय गणना के आंकड़ों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है। विपक्षा का आरोप है कि आंकड़ों में बड़ी गड़बड़ी की गई है। उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने आरोपों पर पलटवार किया है। तेजस्वी यादव ने ऐसे लोगों को प्रधानमंत्री के पास जाने की सलाह दी। लैंड फॉर जॉब मामले में जमानत मिलने के बाद दिल्ली पटना लौटने पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधा।
तेजस्वी से जब सवाल पूछा गया कि कई जातियों के लोग रिपोर्ट पर आपत्ति जता रहे हैं, तो तेजस्वी ने कहा कि जातीय गणना हो गई है। कुछ लोग आपत्ति पेश कर रहे हैं, जिनको भरोसा नहीं हो रहा है, तो बोलिए मोदी जी को, भारत सरकार करा दें। जो लोग आपत्ति पेश कर रहे हैं, उनसे कहिएगा कि प्रधानमंत्री जी से मिल कर कहिए न कि करा दें जाति जनगणना। जो लोग करा रहे हैं, उन पर आपत्ति जता रहे हैं, जो नहीं करा रहे हैं तो वाह-वाह कर रहे हैं। हम लोगों ने कर के दिखाया है तो आपत्ति हो रही है।
आपको बता दें तेजस्वी यादव के इस बयान का मतलब यही निकाला जा रहा है कि बिहार में हुए जाति सर्वे पर कोई सुनवाई नहीं होगी। बता दें कि बिहार की कई जातियों को जाति गणना की रिपोर्ट पर गंभीर आपत्ति है। यह विरोध सत्ता पार्टी से जुडे़ नेता भी कर रहे हैं। बुधवार को जेडीयू के महासचिव प्रगति मेहता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिख कर नाराजगी जताई और कहा कि धानुक जाति की वास्तविक संख्या से बेहद कम संख्या जातीय गणना की रिपोर्ट में दिखाई जा रही है।