Sikkim Cloud Burst:सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही, 23 जवान लापता, 41 गाड़ियां डूबी

 Sikkim Cloud Burst:सिक्किम में बादल फटने से भारी तबाही, 23 जवान लापता, 41 गाड़ियां डूबी

सिक्किम में बादल फटने के बाद बाढ़ आ गई, जिसके बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है I साथ ही कई गाड़ियां भी पानी में डूब गईं I सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने के बाद तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है I

आपको बता दें तीस्ता नदी में बाढ़ आने के बाद सेना के 23 जवान लापता होने की खबर है I प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने के लिए कहा है I बादल फटने के बाद सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग सिंगतम पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया I

गुवाहाटी में रक्षा PRO ने कहा कि सेना के 23 जवानों के लापता होने और 41 गाड़ियों के डूबे होने की खबर है I बीजेपी नेता शेरिंग ग्यात्सो भूटिया ने बताया कि कुछ लोगों के गुमशुदा होने की खबर है जिन्हें ढूंढने की कोशिश चल रही है I बीजेपी नेता ने आगे बताया कि किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन सिंगतम में सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है I

संबंधित खबर -