Israel Gaza Attack: हमास ने क्यों दागे इजराइल पर 300 से ज्यादा मिसाइल, पाकिस्तानी शख्स ने कश्मीर को लेकर कहा…
इजराइल और चरमपंथी समूह हमास के बीच युद्ध चल रहा है I कल यानी 7 अक्टूबर को शुरूआत में हमास ने इजराइल पर करीब 5000 रॉकेट दागे थे, जिसके बाद इजराइल ने युद्ध की घोषणा कर दी I मिली जानकारी के मुताबिक इजराइल की ओर से अब तक 300 लोग मर गए है और 1600 के करीब घायल हुए है I दूसरी तरफ गाजा के हमास में के 232 लोगों की मौत हो चुकी है और 1800 के करीब घायल है I
इसी बीच पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने आवाम के बीच जाकर इजराइल और फिलिस्तीनियों के बीच चल रहे युद्ध को लेकर प्रतिक्रिया ली I आपको बता दें कि पाकिस्तान इजराइल को देश नहीं मानता है, क्योंकि उनका कहना है कि इजराइल एक यहूदियों का देश है, जो मुसलमानों पर काफी अत्याचार करता है I वहीं पाकिस्तानी शख्स ने यूट्यूबर के सवालों का जवाब देते हुए फिलिस्तीनियों की तुलना भारत के जम्मू कश्मीर से कर दी I शख्स ने कहा कि श्रीनगर भारत का नहीं है I वो एक आजाद कश्मीर की तरह है, जहां पर मुसलमानों पर अत्याचार किया जा रहा है I
आपको बता दें पाकिस्तानी शख्स ने फिलिस्तीन की वकालत करते हुए कहा कि वहां पर इजराइल मुसलमानों पर बहुत अत्याचार कर रहा है I हमें मिलकर इसका विरोध करना चाहिए I मैं चाहता हूं कि दुनिया के बाकी इस्लामिक देश एक साथ मिलकर इस मुद्दे पर विचार करें और इसका हल निकाले I इस पर यूट्यूबर ने कहा कि आज के वक्त में सऊदी अरब जैसा इस्लामिक देश इजराइल के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश कर रहा है तो पाकिस्तान ऐसा क्यों नहीं करता I इस पर शख्स ने कहा कि पाकिस्तान बाकी इस्लामिक देशों जैसा नहीं है I पाकिस्तान हमेशा से मुसलमानों के लिए खड़ा रहता है I वो फायदे के लिए हर काम नहीं करता है I