अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा  गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती

 अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल को दी चेतावनी, कहा  गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इजरायल हमास के बीच जारी जंग के दौरान कहा कि हमास को नष्ट किया जाना चाहिए, लेकिन फलस्तीनी राज्य के लिए एक रास्ता भी होना चाहिए I उन्होंने चेतावनी दी कि गाजा पर इजरायल का फिर से कब्जा एक बड़ी गलती होगी I

जानकारी के अनुसार आपको बता दें इजरायली सेना ने गाजा की सीमा पर टैंक तैनात किया है और कहा कि चरमपंथी समूह को खत्म करने के लिए एक व्यापक अभियान होगा I इजरायल के जोरदार हवाई हमलों ने पूरे गाजा पट्टी को ध्वस्त कर दिया है I मालूम हो कि हमास और इजरायल का युद्ध  सोमवार को अपने 10वें दिन में प्रवेश कर चुका है I

अमेरिका शुरू से ही इजरायल को हमास के खिलाफ जारी जंग में समर्थन दे रहा है I इससे पहले अमेरिका ने इजरायल को समर्थन दिखाने के लिए अपने दो वॉरशिप इजरायल के समुद्री सीमा के पास भेजे हैं I वहीं कई फाइटर जेट भी भेजने का प्लान बनाया है I हालांकि, अब खुद राष्ट्रपति जो बाइडेन का इजरायल को दिया गया गाजा पर कब्जा न करने वाला बयान कई सवाल खड़ा करता है कि कही वो मिडिल ईस्ट देशों को हित में रखकर ऐसा तो नहीं कर रहे हैं I अमेरिका के व्हाइट हाउस के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने अमेरिकी टीवी चैनल CBS को बताया कि इस संघर्ष के बढ़ने और उत्तर में दूसरा मोर्चा खुलने से युद्ध में ईरान के शामिल होने का खतरा है I अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने भी शुक्रवार को जॉर्डन के अम्मान में फलस्तीनी अथॉरिटी के प्रमुख महमूद अब्बास से मुलाकात की थी I

संबंधित खबर -