औरंगाबाद में श्री राम लीला का आयोजन, राम वन गमन देख भावुक हुए दर्शकों की आंखें हुईं नम

 औरंगाबाद में श्री राम लीला का आयोजन, राम वन गमन देख भावुक हुए दर्शकों की आंखें हुईं नम

औरंगाबाद: श्री राम लीला अभिनय मंडल के तत्वावधान में प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में चल रही रामलीला में रविवार को राम वन गमन की लीला का सजीव मंचन किया गया। दशरथ जी के मार्मिक विलाप और भगवान श्री राम को अपने अनुज लक्ष्मण और अपनी जीवन संगिनी माता सीता के साथ तपस्वी वेष में वन के लिए प्रस्थान करते देख दर्शक भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखें नम हो गईं।

रविवार को लीला का शुभारंभ देवेन्द्र कुमार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल एडवोकेट, गौरव अग्रवाल पंसारी,मोनू और रोहित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके तथा भगवान श्री राम की आरती उतार कर किया। आयोजकों ने अतिथि गणों को पटका पहना कर तथा रामदरबार का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

आपको बता दें राम लखन सीता को वन जाते देख दशरथ जी ने मार्मिक विलाप करते हुए मंत्री सुमंत को उनकी वापसी की आस में साथ भेजा। राम वन गमन लीला देख दर्शक भाव विभोर हो उठे और उनकी आंखें नम हो गई। मंच संचालन मनोज गुप्ता ने किया। योगेश अग्रवाल हेमंत गुप्ता, पुनीत सिंघल राजेश गर्ग उर्फ टीनू टीटू वर्मा ध्रुव कुमार सिंघल प्रदीप गुप्ता बालू नितिन सिंघल बलबीर शर्मा नवीन गोयल आदि सहयोगी रहे I

संबंधित खबर -