Shardiya Navratri Day 6: नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की जाती है पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र

 Shardiya Navratri Day 6: नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की जाती है पूजा, जानें पूजा विधि और मंत्र

Sharad Navratri 2023: इस साल 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो चुका है। ऐसे में आज नवरात्र के छठवें दिन देवी कात्यायनी की विधि-विधान पूर्वक पूजा की जाती है। असल में कात्यायनी, आदि शक्ति मां पार्वती का ही दूसरा नाम है। ऐसे में आप नवरात्र के छठे दिन कात्यायनी मां की पूजा विधि विधान से करें I आइए जानते है पूजा विधि और मंत्र-

मां कात्यायनी पूजा विधि-

नवरात्रि के छठवें दिन शाम के समय पीले या लाल वस्त्र धारण करें। इसके बाद विधि-विधान पूर्वक माता कात्यायनी की पूजा करें। पूजा के दौरान मां को सुगंधित पीले फूल और शहद अर्पित करें। इसके बाद मां के समक्ष दीपक जलाएं और 3 हल्दी की गांठ भी चढ़ाएं। इस उपाय को करने से शीघ्र ही विवाह के योग बनते हैं और प्रेम के क्षेत्र में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं।

करें इस मंत्र का जाप-

यदि आप नवरात्र के छठे दिन मां कात्यायनी की पूजा में इन मंत्रों का जाप करते हैं, तो इससे विवाह में आ रही सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती हैं। साथ ही व्यक्ति को मनचाहा जीवन साथी भी मिलता है।

कात्यायनी महामाये , महायोगिन्यधीश्वरी।

नन्दगोपसुतं देवी, पति मे कुरु ते नमः।।

जय जय अम्बे, जय कात्यायनी।

जय जगमाता, जग की महारानी।

संबंधित खबर -