Bihar: सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी से दोस्ती वाले बयान से सबकुछ किया क्लियर, राष्ट्रपति के सामने बोले…
मोतिहारी में बीजेपी नेताओं को लेकर सीएम नीतीश कुमार के दिए गए बयान की खूब चर्चा हो रही है I इसको लेकर बिहार की राजनीति में फिर से सीएम को लेकर कयासों का दौर शुरू हो गया है I इस बयान पर नीतीश कुमार ने पटना एम्स में आयोजित पहला दीक्षांत समारोह के दौरान गुरुवार को अपनी बात रखी I उन्होंने कहा कि हम सबकी तारीफ करते हैं I कोई पत्रकार को नहीं कहूंगा कि मेरे बारे में कुछ बोलिएगा I दूसरे जगह बोले हैं तो उसी में अंड-बंड बोल दिया है I
आगे उन्होंने कहा पुराने साथी अभी यहां बैठे हुए हैं तो उस समय भी बहुत लोग बैठे हुए थे I इस पर बोले कि याद रखिएगा कि यहां पर कैसे सब हुआ है I इस पर ताली बजाने लगे I इससे कोई मतलब नहीं है I दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स पटना के दीक्षांत समारोह में पाटलिपुत्र की धरती पर पधारीं राष्ट्रपति महोदया का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं और उनका स्वागत करता हूं I आज के इस विशेष मौके पर जिन छात्र-छात्राओं ने उपाधि और गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं, उन्हें मैं शुभकामनाएं देता हूं I यह आपके लिए गौरवपूर्ण क्षण है I आपने कठिन परिश्रम और अध्ययन के बाद यह उपलब्धि हासिल की है I
वर्ष 2003 में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब मैं मंत्री था, उस समय दिल्ली एम्स की तर्ज पर देश में तीन नए एम्स के निर्माण की स्वीकृति दी गई I तीन नये एम्स में से एक एम्स पटना में बनना तय किया गया था I एम्स के निर्माण के समय मैं हमेशा आकर एक-एक चीज को देखता था I आपको बता दें कि सीएम नीतीश कुमार गुरुवार को मोतिहारी के महात्मा गांधी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे I इस दौरान उन्होंने बीजेपी नेताओं की ओर इशारों- इशारों में कहा कि ‘छोड़िए न भाई, हम अलग हैं आप अलग हैं I इन सबको छोड़िए I जब तक हम जीवित रहेंगे, हमारी दोस्ती खत्म नहीं होगी I चिंता मत कीजिए I