निर्वाचन आयोग की 4 सदस्यीय टीम पहुंची पटना, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की टीम करेगी समीक्षा

 निर्वाचन आयोग की 4 सदस्यीय टीम पहुंची पटना, लोकसभा चुनाव की तैयारियों की टीम करेगी समीक्षा

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई है। चुनाव आयोग की 4 सदस्यीय टीम गुरुवार देर शाम पटना पहुंची। टीम आज शुक्रवार को जिला स्तर पर चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी। इसके साथ ही 23 जिलों के डीएम के साथ बैठक कर लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेगी। आयोग की टीम में सचिव सुजित कुमार मिश्रा, अवर सचिव नरेश कुमार और देवेश कुमार शामिल हैं।

आपको बता दें बैठक में पटना, नालंदा, रोहतास, बक्सर, कैमूर, गया, औरंगाबाद, नवादा, जहानाबाद, अरवल, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, वैशाली, शिवहर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर, सारण, सीवान और गोपालगंज जिला निर्वाचन पदाधिकारी शामिल होंगे। यह बैठक पटना के एक होटल में होगी। राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास समेत अन्य अफसर मौजूद रहेंगे।

लोकसभा चुनाव को लेकर राज्य में मतदाता सूची रिवाइज्ड किया जा रहा है। बैठक में आयोग की टीम के समक्ष प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी जिला अधिकारियों से अपना पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन भेज दें।

संबंधित खबर -