टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का, पिछले 15 दिन में करीब 60% बढ़ा

 टमाटर के बाद प्याज के बढ़ते दामों ने बढ़ाई चिंता, सेंसेक्स 900 अंक लुढ़का, पिछले 15 दिन में करीब 60% बढ़ा

टमाटर के बाद अब प्याज के बढ़ते दामों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है, क्योंकि इसकी थोक कीमतें पिछले 15 दिन में करीब 60% तक बढ़ गई हैं। वहीं, शेयर बाजार में गुरुवार को बड़ी गिरावट देखने को मिली है। लगातार 6वें दिन ये गिरावट आई थी।

आपको बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने ऑडियो और वीडियो कॉलिंग का फीचर रोलआउट कर दिया है। ये फीचर अभी केवल iOS पर उपलब्ध है और जल्द ही एंड्रॉयड पर भी मिलेगा। देश का सबसे बड़ा टेलीकॉम इवेंट इंडियन मोबाइल कांग्रेस का 7वां एडिशन आज शुरू होगा। दिल्ली के प्रगति मैदान में तीन दिन तक चलने वाले इस इवेंट में 6G और ग्रीन टेक्नोलॉजी पर फोकस रहेगा। प्रधानमंत्री पीएम मोदी इसकी ओपनिंग करेंगे।

इसके अलावा रिलायंस, मारुति सुजुकी इंडिया, बजाज फिनसर्व, सिप्ला, भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन, ब्लू डार्ट एक्सप्रेस, सिटी यूनियन बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक सहित कई कंपनियां दूसरी तिमाही यानी जुलाई-सितंबर के नतीजे जारी करेंगी I ऑनडोर कॉनसेप्ट और ब्लू हेल्थ जेट का IPO आज बंद होगा। 208 रुपए के प्राइस पर ऑनडोर कॉनसेप्ट IPO के पहले दिन ही 63% सब्सक्रिप्शन मिले थे। वहीं, ब्लू हेल्थ जेट 329-346 रुपए का प्राइस बैंड ओपन हुआ था।

संबंधित खबर -