किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह पहली बार लालू यादव ने दिया भाषण, करीब 14 मिनट तक खड़े होकर बोले

 किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यह पहली बार लालू यादव ने दिया भाषण, करीब 14 मिनट तक खड़े होकर बोले

पटना में 26 अक्टूबर को बिहार कांग्रेस पार्टी ने श्री बाबू की 136वीं जयंती का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चीफ गेस्ट थे। यहां उन्होंने मंच पर खड़े होकर करीब 14 मिनट तक भाषण दिया। भाषण से पहले और बाद में भी वो काफी देर तक मंच पर बैठे रहे।

आपको बता दें लालू के इस भाषण की खास बात ये है कि किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ऐसा पहली बार था कि जब उन्होंने खुले मंच से किसी राजनीतिक कार्यक्रम में खड़े होकर लोगों को संबोधित किया। इससे पहले पटना में 23 जून को, बेंगलुरु में 18 जुलाई को और मुंबई में 31 अगस्त को इंडिया गठबंधन की बैठक में भी लालू ने 3 से 5 मिनट के करीब में अपनी बात रखी थी।

हालांकि तीनों ही मीटिंग में लालू ने बैठे-बैठे ही संबोधन किया था। यह सब लालू प्रसाद के किडनी ट्रांसप्लांट के बाद यानी 4 दिसंबर 2022 के बाद हुआ है। लेकिन यह पहली बार हुआ कि लालू प्रसाद खुले में सार्वजनिक मंच पर इतनी देर बैठे और फिर खड़े होकर संबोधन भी किया। लालू प्रसाद के सामने दो बड़ा राजनीतिक एजेंडा है। पहला अपने पुत्र तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना और दूसरा 2024 में भाजपा के रथ को रोकना। अब तक वे इंडिया गठबंधन की सभी बड़ी बैठकों शामिल हुए हैं, अपनी बात भी वहां रखी है।

संबंधित खबर -