दिवाली-छठ में बिहार आना हुआ महंगा, फ्लाइट्स की कीमत आसमान पर, 5 हजार की जगह लग रहे 25 हजार
दिपावली और छठ पर्व में अब ज्यादा दिन का समय नहीं बचा है। इस दौरान बिहार आने वाले यात्रियों की संख्या काफी बढ़ गई है। नतीजा ये है कि दूसरे राज्यों से बिहार आने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
आपको बता दें हर साल की तरह इस बार भी लोगों को दीपावली और छठ पर दूसरे राज्य से बिहार आना महंगा पड़ रहा है। बिहार आने वाली ट्रेनों में जगह नहीं बची है। तो वहीं, फ्लाइट्स की टिकटों दाम आसमान छू रहे हैं। फ्लाइट से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरु, कोलकाता और पुणे से पटना आने के किराए में 3 से 4 गुना की बढ़ोतरी हो चुकी है। 9 नवंबर से ही दूसरे राज्यों से पटना आने वाले हवाई किराए में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है।
इतना ही नहीं, छठ खत्म होने के बाद पटना से बाहर जाने का किराया भी बढ़ चुका है। हवाई टिकट की बुकिंग की भारी मांग की वजह से इनकी कीमतें बढ़ती जा रही हैं। बिहार से बाहर रहने वाले कई लोग अपनी गाड़ी का भी आने जाने में इस्तेमाल करते हैं। अगर बात दिल्ली से पटना आने की करें तो लगभग पूरे रास्ते भर में टोल टैक्स में लगभग 5 हजार रुपए से ज्यादा देना पड़ जाता है। ट्रेन और हवाई जहाज का टिकट नहीं मिलने पर बड़ी संख्या में लोग कार से भी सफर करते हैं।