Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली में JDU-RJD के क्रेडिट लेने पर आई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

 Bihar Teacher Recruitment: शिक्षक बहाली में JDU-RJD के क्रेडिट लेने पर आई तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया

बिहार में बीपीएससी से हुई 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की बहाली को लेकर राजनीति गर्म है I आज गुरुवार को गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र बांटेंगे I एक तरफ कार्यक्रम के पोस्टर में तेजस्वी यादव की तस्वीर नहीं है तो वहीं बहाली पर क्रेडिट लेने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं I इस बीच बुधवार को जापान यात्रा से दिल्ली लौटने के बाद तेजस्वी यादव ने इस पर प्रतिक्रिया दी है I

वही एक सवाल पर इस नियुक्ति को लेकर JDU और RJD में क्रेडिट लेने की होड़ लगी है I इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कौन सा क्रेडिट? क्रेडिट का कोई मतलब नहीं है I हम लोगों की सरकार को नौकरी देनी थी वो दे रही है I क्रेडिट लेकर क्या फायदा है? सब लोग इस बात को देख रहे हैं कि यह महागठबंधन की सरकार है और सब लोग मिलकर नीतीश कुमार के नेतृत्व में काम कर रहे हैं I विवादों से मतलब नहीं है I कुछ न कुछ विवाद करते रहेंगे कि इसकी तस्वीर नहीं है उसकी तस्वीर नहीं है I हम खड़े हैं न. मंच पर रहेंगे I

तेजस्वी यादव ने कहा कि असल मुद्दा था बेरोजगारी हटाने का तो हम लोग नीतीश कुमार के नेतृत्व में इसको लेकर लगे हुए हैं I जो हम लोगों ने कहा था उसको पूरा करेंगे I इतनी बड़ी संख्या में किसी राज्य में बहाली नहीं हुई है I छह महीने के अंदर सवा लाख लोगों का सेलेक्शन हुआ है I लगभग सवा लाख शिक्षकों की दूसरी बहाली भी निकाल दी गई है I यह मामूली बात नहीं है I इससे पहले 70 हजार पुलिस की बहाली हुई थी I अब स्वास्थ्य विभाग की बहाली आएगी I हम लोग काम करते हैं, कुछ लोग बकवास करते हैं I आज कहीं भी चुनाव होता है तो वहां के मैनिफेस्टो में या मंच से भाषण में नौकरी की बात करते हैं I ये तो कम से कम अच्छा माहौल हो रहा है I

संबंधित खबर -