पटना गाँधी मैदान में शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में CM नीतीश कुमार ने खुलकर की बात…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का दीप प्रज्ज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया I इस दौरान नीतीश कुमार ने सभा को संबोधित किया I उन्होंने कहा कि एक दिन में आज जितनी बड़ी संख्या में शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है, इतने बड़े पैमाने पर अब तक देश के किसी दूसरे राज्यों में नियुक्ति पत्र नहीं दी गई है I
आगे उन्होंने कहा मीडिया के लोग भी इस बात को याद रखें I आप लोगों को भी इस कार्यक्रम से बड़ी खुशी हो रही है, लेकिन आप पर नियंत्रण है इसलिए चाहकर भी कुछ कर नही सकते I हमलोगों के अच्छे कामों को भी मीडिया में कम जगह मिल पाती है, जबकि पिछले दिनों केंद्र द्वारा 50 हजार नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया तो दो दिनों तक बड़े-बड़े समाचार प्रकाशित किए गए I आपलोगों पर कब्जा कर लिया है और जब मुक्ति मिल जाएगी तो आप सच्ची और अच्छी बातें स्वतंत्र रूप से लोगों तक पहुंचाएंगे I हम आपके विरोधी नहीं बल्कि पक्षधर हैं I
आपको बता दें नीतीश कुमार ने कहा कि इस बार 01 लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए BPSC के द्वारा परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें 8 लाख युवाओं ने भाग लिया था I BPSC के माध्यम से आयोजित होने वाली परीक्षाओं में पूरे देश के लोगों को शामिल होने का मौका मिलता है I पूरा देश एक है और बिहार इससे बाहर नहीं है I बिहार भी देश का एक अहम हिस्सा है I बिहार के बच्चों को भी दूसरे राज्यों की बहाली में शामिल होकर सेवा करने का मौका मिलता है I आज कल कुछ लोग कह रहे हैं कि बाहर के लोगों को क्यों मौका दिया गया, उन्हें सोचना चाहिए कि बिहार के भी लोग दूसरे राज्यों में जाकर नौकरी कर रहे हैं I बिहार के युवाओं के साथ कोई अन्याय नहीं हुआ है I