Bihar Weather : चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ से बदलेगा मौसम, कई जिलों में बारिश को लेकर IMD का अलर्ट
चक्रवात मिचौंग के प्रभाव से बिहार में बारिश की आसार बन रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान रोहतास, अरवल, गया, लखीसराय, बांका और मुंगेर समेत राज्य के तेरह दक्षिणी जिलों में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना जताई है। मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के अन्य हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विभाग के अनुसार अगले पांच दिनों तक राज्य के न्यूनतम तापमान में किसी विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है। सुबह के समय राज्य के अधिकतर हिस्सों में कुहासा छाये रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान राज्य के न्यूनतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना है। जबकि 5 से 7 दिसंबर तक राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है।
आपको बता दें 5 और 6 दिसंबर को रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, गया नवादा, जहानाबाद, नालंदा, शेखपुरा और लखीसराय जिले में कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना है। वहीं 7 दिसंबर सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार जिले में कई स्थानों पर बारिश का अनुमान है। वहीं सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण और गोपाल समेत उत्तर-पश्चिम और उत्तर मध्य बिहार में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।