दरभंगा: बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
बिहार राज्य अराज्यपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा दरभंगा द्वारा महासंघ कार्यालय लहेरियासराय में भारत के संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ.भीमराव अम्बेडकर की 68वीं पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर महासंघ के उपाध्यक्ष बेचन राम की अध्यक्षता में गोष्ठी आयोजित किया गया।
उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए महासंघ के जिला मंत्री फूल कुमार झा ने कहा कि बाबा साहब महान शिक्षाविद थे,वे स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माण प्रारूप कमिटी के अध्यक्ष थे, इसलिए उन्हें श्रद्धा से हम लोग संविधान निर्माता भी कहते हैं,वे समाज सुधारक थे। उन्होंने दलित के उत्थान के लिए शिक्षा पर बहुत जोड़ दिया,पंडित जवाहरलाल के नेतृत्व में गठित पहले मंत्रिमंडल के सदस्य बने। बाबा साहब के पिता महू में ही मेजर सूबेदार के पद पर सैनिक अधिकारी थे, उनके पिता कबीर पंथ के विचारों पर चलने वाले थे। वे 1912 ईसवीं में मुंबई विश्वविद्यालय से स्नातक परीक्षा पास किया तथा अमेरिका के कोलंबिया विश्वविद्यालय से स्नाकोत्तर उपाधि की परीक्षा पास किया।
उन्होंने दलित आदिवासियों के मंदिरों पर प्रवेश, छुआछूत, जात,पात,ऊंच नीच सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध अनेकों आंदोलन चलाया। उन्होंने कमजोर वर्ग के हितों के लिए तथा सीधे सत्ता में भागीदारी के लिए स्वतंत्र मजदूर पार्टी का गठन किया। इस अवसर पर उनकी छायाचित्र पर अरविंद कुमार राय, परमेश्वर राम,ताराकांत पाठक,छत्री यादव,राजेंद्र राम, विद्यानंद मिश्र, किरण कुमार भार्गव, विष्णु कांत राम आदि ने पुष्पांजलि अर्पित करते हुए बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।