Bihar News: अंतर विद्यालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोग्यता का हुआ भव्य उद्घाटन
बिहार के दरभंगा जिला कबड्डी संघ के तत्वाधान मे नेहरू स्टेडियम, लहेरियासराय मे आयोजित जिला स्तरीय अंतर विद्यालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता 2023 के बालिका वर्ग मे हॉली मिशन, डी0 ए0 वी0 , ज्ञान भारती और इक़रा अकेडमी तथा बालक वर्ग मे इक़रा अकेडमी, माउंट समर कान्वेंट, डी0 ए0 वी0 , उच्च विधालय पंचोव, जिला स्कूल, जी0 डी0 गोएंका, न्यू होरीजोंन और कुंवर सिंह महाविधालय ने अपने अपने पुल के मैच को जीतकर अगले चक्र मे प्रवेश किया।
अंतर विधालय बालक/बालिका कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे श्री राजेश कुमार, संयुक्त आयुक्त सह सचिव, दरभंगा क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार और विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री सलीम अख्तर, अपर समाहर्ता, आपदा प्रबंधन,दरभंगा एवं श्री जीतेन्द्र सिंह, सचिव जिला खेल संघ ने संयुक्त रूप से प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे बोलते हुए श्री राजेश कुमार ने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ खेलते हुए अपना, अपने परिवार का और अपने समाज का नाम रौशन करने की सलाह दी।
उन्होंने यह भी कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ साथ मानसिक विकास होता है इसलिए बच्चो को आउटडोर गेम मे अभिरुचि लेनी चाहिए ताकि उनका सर्वांगिक विकास हो सके। साथ ही उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए आयोजन समिति को साधुबाद भी दिया कि इस प्रकार के आयोजन का समाज पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इस अवसर पर दरभंगा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष श्री संजय कुमार सिंह, उपाध्यक्ष श्री रतिश कुमार सिंह, राघवेंद्र झा, संयुक्त सचिव आमिर फैसल, अमित कुमार चौधरी, दरभंगा जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री पवन कुमार सिंह, दरभंगा जिला वॉलीबॉल संघ के सचिव श्री ब्रजेश सिंह राठौर साहित विभिन्न खेल संघो के पदाधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित थे। मंच का संचालन मोहम्मद एखलाकुर रहमान, सचिव, दरभंगा जिला कबड्डी संघ ने किया। कल प्रातः 9 बजे से पुल के शेष बचे मैच टाई शीट मे निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित होगी।
इस आशय की जानकारी मो0 एखलाकुर रहमान, सचिव, दरभंगा जिला कबड्डी संघ ने दी। इस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग मे 27 टीम और बालिका वर्ग मे 16 टीम कुल 43 टीम भाग ले रही है।