दरभंगा: जाले के लतराहा में जदयू ने जननायक कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम का किया आयोजन
दरभंगा: जनता दल यूनाइटेड प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर विधानसभा स्तरीय जननायक कर्पूरी चर्चा का आयोजन प्रखंड जाले के ग्राम लतराहा में जदयू प्रदेश के वरीय नेतागण की उपस्थिति एवं जाले प्रखंड अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड श्री अतहर इमाम बेग की अध्यक्षता में संपन्न किया गया। इस अफसर पर प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के वरीय प्रतिनिधि श्री लक्ष्मेश्वर प्रसाद राय प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व मंत्री बिहार सरकार द्वारा इस चर्चा के क्रम में बताया गया कि श्री कर्पूरी ठाकुर का जीवन दलित, पिछड़े, वंचितों के उत्थान हेतु समर्पित रहा।
उनके विचार को हम लोग अपने जीवन में लाकर एक नई लकीर खींच सकते हैं। उपस्थित विधायक श्री रामविलास कामत द्वारा बताया गया कि श्री ठाकुर मुख्यमंत्री रहते हुए दलित वंचितों के विकास के लिए सदैव काम किया। उपस्थित पूर्व विधायक जाले श्री राम निवास प्रसाद द्वारा बताया गया कि श्री ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर हम लोग उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर पधारे जिला अध्यक्ष जनता दल यूनाइटेड दरभंगा गोपाल मंडल द्वारा बताया गया कि हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय नीतीश कुमार जी श्री ठाकुर के जीवन से प्रेरणा लेकर उनकी विचारधारा को आत्मसात करने का निरंतर प्रयास कर रहे हैं।
श्री अतहर द्वारा बताया गया कि कर्पूरी ठाकुर अपने मुख्यमंत्री रहते हुए दलित पिछड़े वंचिताे का बहुत विकास किया। उनके मुख्यमंत्री काल में समाज के दबे कुछ लोग का बहुत विकास हुआ उनकी विचारधारा को आत्मसात करने का प्रयास हम लोगों को निरंतर करना है एवं इसे जन-जन तक पहुंचाना है। इस अवसर पर शशि रंजन प्रसाद जौहर इमाम नागेंद्र मंडल गणेश चौबे अनिल मिश्रा मनोज दास उमा मेहता राधेश्याम शाह आशुतोष अमन राज अलाउद्दीन मो शौकत त्रिपुरारी ठाकुर संजय प्रसाद बलराम सिंह राजकुमार दास गौरीशंकर दास दिलीप राय राजेंद्र पासवान गोविंद जायसवाल सुधीर यादव मो रिजवान भोला मिश्र आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।