धीरज साहू के ठिकानों पर इनकम टैक्स के रेड में निकला ‘खजाना’, कांग्रेस नेताओ का बढ़ा रहा मुश्किल
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के ठिकानों से इनकम टैक्स की रेड के बाद जितना कैश बरामद हुआ है I उसे देखकर हर कोई हैरान है I कांग्रेस से लगातार इस मुद्दे पर सवाल हो रहे हैं I अब तक सिर्फ अटकले लगाईं जाती थी कि नेताओं के पास खूब पैसा होता है I मगर इतना होता है, ये किसी ने नहीं सोचा था, क्योंकि अगर एक राज्यसभा सांसद के पास इतना पैसा है, तो दूसरे नेताओं के पास कितना होगा I
आपको बता दें इस सवाल पर कांग्रेस पहले दिन से चौतरफा घिरी है, क्योंकि एक तरफ बीजेपी है जो धुआंधार हमले कर रही है, तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन में शामिल वो दल हैं I जो धीरे-धीरे अब कांग्रेस से दूरी बनाते नजर रहे हैं I इंडिया गठबंधन के अब तक किसी भी नेता ने एक शब्द नहीं बोला है, जबकि पहले यही नेता थे जो कहते थे कि अगर बीजेपी को रोकना है तो एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा I कांग्रेस भी इस मुद्दे पर कुछ नहीं कह रही है I
वही धीरज साहू के यहां ना नोट का पहाड़ खत्म हो रहा है, ना गिनती I पिछले 6 दिन से इनकम टैक्स के 50 से ज्यादा कर्मचारी और दर्जनों मशीन नोट गिनने में लगी है I बीजेपी नेता निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि धीरज साहू के ठिकानों से बरामद की राशि 350 करोड़ को भी पार कर गई है I इस कैशकांड ने कांग्रेस में भूचाल ला दिया है I सबसे बड़े धर्मसंकट में इंडिया गठबंधन हैं, जो तय नहीं कर पा रहा है कि इस मुश्किल वक्त में वो कांग्रेस के साथ रहे या अपनी अलग राह चुने I बता दें कि धीरज साहू के घर से मिले खजाने को देख कांग्रेस भी उनसे पीछा छुड़ाने में लग गई है, क्योंकि जो कांग्रेस कल तक धीरज साहू को ये कहकर डिफेंड कर रही थी कि वो बिजनेसमैन हैं I उनके पास इतना पैसा हो सकता है I वहीं कांग्रेस अब कह रही है कि धीरज साहू के पास से मिले इस कैश से उसका कोई लेना देना नहीं है I