वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. के. गुप्ता लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित

 वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. ए. के. गुप्ता लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से हुए सम्मानित

भागलपुर: बिहार के जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ एवं दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पूर्व औषधि विभागाध्यक्ष डॉ. ए. के. गुप्ता को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया है। भागलपुर में आयोजित बिहार एसोसिएशन ऑफ फिजिशियंस ऑफ़ इंडिया (बापीकॉन) के 33वें एवं ईस्टर्न जोन एसोसिएशन आफ फिजिशियन ऑफ़ इंडिया के दसरे कॉन्फ्रेंस में एपीआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० गिरीश माथुर और डीन, आई० सी० पी० डॉक्टर ज्योतिर्मय पाल द्वारा संयुक्त रूप से वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर ए. के. गुप्ता को चिकित्सा, शिक्षा एवं स्वास्थ्य जागरूकता अभियान के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए “लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान” से सम्मानित किया गया है।

आपको बता दें कि इसके पूर्व मिथिलांचल में चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र के गौरव डॉ० गुप्ता पिछले दिनों उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं सांसद सह अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा द्वारा पटना में सम्मानित हो जा चुके हैं। डॉक्टर गुप्ता विगत 2 वर्ष से लगातार यूट्यूब के माध्यम से लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के जागरूकता अभियान से जुड़े हुए हैं, और उन्होंने लोगों में काफी लोकप्रियता हासिल की है। डॉक्टर गुप्ता को मिले इस प्रतिष्ठित सम्मान के लिए डॉक्टर डी. पी. सिंह भागलपुर, डॉ. अजय सिंह पटना एवं दरभंगा के डॉक्टर सुशील कुमार, डॉक्टर अजीत कुमार चौधरी, डॉक्टर बी. के. सिंह एवं डॉक्टर कमलेश तिवारी मुजफ्फरपुर ने डॉ गुप्ता को बधाइयाँ दी है।

इस अवसर पर डॉ. गिरीश माथुर राष्ट्रीय अध्यक्ष, एपीआई ने डॉक्टर गुप्ता के यूट्यूब पर प्रकाशित वीडियो एल्बम का भी विमोचन और लोकार्पण किया।

संबंधित खबर -