संसद की सुरक्षा में हुई चूक मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को किया गिरफ्तार
संसद की सुरक्षा में चूक मामले में दिल्ली पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है I इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है I छठे और फरार चल रहे आरोपी की पहचान ललित झा के तौर पर हुई है I फरार आरोपी ललित की लोकेशन राजस्थान के नीमराना में मिली I दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम जब नीमराना के गंडाला गांव पहुची, तो पुलिस को आता देख ललित वहां से फरार हो गया I स्पेशल सेल की 2 टीमें सिर्फ ललित की तलाश में जुटी हुई हैं I
दिल्ली पुलिस ने संसद की सुरक्षा में सेंधमारी के लिए सागर शर्मा (26), मनोरंजन डी (34), अमोल शिंदे (25) और नीलम (42) को हिरासत में ले लिया I पुलिस ने पांचवें व्यक्ति को भी हिरासत में ले लिया है I दिल्ली पुलिस ने इस मामले में गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत केस भी दर्ज कर लिया है I फिलहाल गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और छठे आरोपी ललित झा की तलाश जारी है I पूछताछ के दौरान कई अहम सुराग हासिल हुए हैं I
आपको बता दें 13 दिसंबर 2001 में संसद भवन में हुए आतंकी हमले की 22वीं बरसी पर बुधवार को नए संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगी I लोकसभा की विजिटर्स गैलरी में मौजूद दो युवक करीब 1 बजे सदन में कूद गए I उस समय सदन में जीरो आवर (शून्य काल) चल रहा था I दोनों युवक अपने जूते में कलर स्मोक कैन लेकर आए थे I दोनों ने सदन में स्प्रे किया, जिससे वहां पीला धुआं फैल गया I घबराए हुए सांसदों ने इस दौरान युवकों को पकड़ लिया I फिर उन्हें सिक्योरिटी टीम के हवाले कर दिया गया I संसद के बाहर भी प्रदर्शन कर रहे एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया गया है I पुलिस ने इनके एक साथी को भी गिरफ्तार किया I मामले में कुल 6 लोग शामिल थे I एक की तलाश जारी है I