Bihar Business Connect 2023: 300 कंपनियां करेंगी 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा के निवेश, करीब 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार 

 Bihar Business Connect 2023: 300 कंपनियां करेंगी 50 हजार करोड़ से भी ज्यादा के निवेश, करीब 10 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार 

पटना के ज्ञान भवन में आयोजित दो दिवसीय बिहार बिजनेस कनेक्ट-2023 का गुरुवार यानी 14 दिसंबर को समापन हो गया I दो दिनों तक चले इस एतिहासिक आयोजन में कुल 300 कंपनियों ने 50,530 करोड़ रुपये के निवेश के लिए समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए I अडानी इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर प्रणव अडानी ने बिहार में 8700 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की I इससे करीब 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा I

सम्मेलन के दूसरे दिन गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्योग विभाग के कॉफी टेबल बुक का लोकार्पण किया I निवेशक उद्यमियों को शॉल ओढ़ाकर और मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया I सभागार में उपस्थित सभी उद्यमियों से मुलाकात की I उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि बिहार सरकार उन्हें हर तरह की मदद और सुविधा प्रदान करेगी I उन्होंने कहा कि निवेशक उद्यमियों का बिहार में स्वागत है I बिजली, पानी और सड़क के मामले में बिहार ने बहुत तेजी से तरक्की की है I इसकी वजह से बिहार निवेश के लिए एक आदर्श डेस्टिनेशन है I राज्य के 12 विभाग समन्वय बनाकर उद्यमियों का सहयोग कर रहे हैं I राज्य में उद्योग के लिए पहले से 3 हजार एकड़ जमीन उपलब्ध है I बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 औद्योगिक विकास में मील का पत्थर साबित होगा I

इस मौके पर उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि बिहार आगे बढ़ रहा है I अगर तीन बातें और जुड़ जाएं तो राज्य का विकास चौगुना बढ़ जाएगा I नेपाल की बारिश से बिहार में बहुत तबाही होती है I अगर नेपाल के साथ भारत का जल प्रबंधन समझौता हो जाए तो बिहार बाढ़ की आपदा से बच सकता है I अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाए तो इसका औद्योगिक विकास और तेज हो जाएगा I तीसरी प्रमुख बात ये कि अगर बिहार को स्पेशल इकोनॉमिक जोन में शामिल कर लिया जाये तो इसका आर्थिक विकास और भी बढ़ जाएगा I

संबंधित खबर -