श्री द्रोणाचार्य PG महाविद्यालय में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

 श्री द्रोणाचार्य PG महाविद्यालय में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन

श्रीद्रोणाचार्य पीजी महाविद्यालय, दनकौर, गौतम बुद्ध नगर के विज्ञान संकाय के द्वारा एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता (पोस्टर प्रेजेंटेशन) एवं इंट्रोडक्शन टू टॉक्सिकोलॉजी साइंस एंड एडवांटेज ऑफ़ न्यू एजुकेशन पॉलिसी पर एक अतिथि व्याख्यान का भी आयोजन किया गया। जिसकी संयोजिका असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ0 रेशा रही। अतिथि व्याख्यान के मुख्य वक्ता के तौर पर डॉ0 सत्येंद्र कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर टॉक्सिकोलॉजी डिपार्मेंट चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय को आमंत्रित किया गया।

आपको बता दें कार्यक्रम का शुभारंभ दीपप्रज्वलन करते हुए किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में महाविद्यालय के सचिव रजनीकांत अग्रवाल जी मौजूद रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स के द्वारा मुख्य अतिथि का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि के व्याख्यान में नई शिक्षा नीति के सकारात्मक प्रभावों का राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय महत्व को प्रकाशित करते हुए नई शिक्षा नीति का विज्ञान की दृष्टि से ज्ञान प्रकाश छात्रों को दिया गया, वहीं दूसरी ओर व्याख्यान में मुख्य अतिथि के द्वारा टॉक्सोलॉजी का विज्ञान में महत्व एवं वर्तमान दृष्टि में इसके आर्थिक एवं औद्योगिक दृष्टि से उपयोग बताया गया। साथ ही विज्ञान का पृथ्वी और प्रकृति के साथ महत्व को स्पष्ट किया गया। वहीं कार्यक्रम के दूसरे पक्ष में, विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र-छात्राओं के द्वारा जीवविज्ञान (zoology) को आधार बनाते हुए चित्र प्रस्तुति दी गई।

इस मौके पर छात्र-छात्राओं के द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी में प्रत्येक छात्र-छात्रा के द्वारा व्याख्यान प्रस्तुति भी दी गई। जिसके आधार पर छात्रों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर पुरस्कार वितरित किए गए। विज्ञान विभाग में की गई व्याख्यान एवं विज्ञान प्रदर्शनी में महाविद्यालय के समस्त समस्त सहायक आचार्य गण उपस्थित रहे। जिसमें डॉ0 रश्मि गुप्ता उप्राचार्य, श्री अमित कुमार, श्री महिपाल सिंह, श्री योगेश नागर डॉ0 अनुज कुमार भड़ाना, डॉ देवानंद सिंह, डॉ प्रशांत कनौजिया, डॉ अजमत आरा, डॉ नाज परवीन, डॉ0 संगीता रावल, डॉ0 शिखा रानी, श्रीमती प्रीति सिंघल डॉ निशा शर्मा श्रीमती प्रीति शर्मा काजल अरोड़ा डॉक्टर रश्मि जहां डॉक्टर कोकिला अग्रवाल इंद्रजीत डॉक्टर रुचि गर्ग, श्रीमती शशि डहेलिया श्री दुष्यंत सिंह माटी मोनिका शर्मा श्रीमती हनी शर्मा श्री विक्रम सैनी, डॉ प्रीति सेन, श्रीमती प्रीति पतंजलि श्रीमती सोनाली बालियान श्री चंद्रेश बिमला त्रिपाठी आदि के साथ समस्त महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा वहीं छात्रों में आरती चौधरी, मीनाक्षी, सोनिया भाटी, दीक्षा, निधि, काजल, सोनिया नागर, प्रिया भाटी, आंचल शर्मा, मानसी, सौरभ कुमार, पंकज कुमार, मोनिका सिंह, शैली आदि छात्र छात्राओं के द्वारा उपस्थिति एवम् प्रतिभागिता दर्ज कराई I

संबंधित खबर -