Corona New Variant JN.1:देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट JN.1 ने बढाई चिंता, पटना में मिले 2 मरीज
देश में एक बार फिर से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 ने चिंता बढ़ा दी है I राजधानी पटना में कोविड-19 के मरीज मिलने लगे हैं I पटना में कोरोना वायरस के दो नए मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है I बीते दिन गुरुवार यानी 21 दिसंबर को ये मामला सामने आने के बाद बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है I
आपको बता दें इन दोनों मरीजों की जो ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है उसके अनुसार एक व्यक्ति केरल की यात्रा करके लौटा है तो वहीं दूसरा असम से आया है I दोनों रोगियों को होम आइसोलेशन में रहने को कहा गया है I एक मरीज की सैंपल की जांच आईजीआईएमएस पटना में हुई है जबकि दूसरे की जांच ईएसआईसी अस्पताल बिहटा में हुई है I
वही स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार सिंह ने नए मरीजों को अभी होम आइसोलेशन में रहने के लिए कहा है I हालांकि दोनों मरीजों में कौन सा वेरिएंट है अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है I नए सब वेरिएंट जेएन.1 से संक्रमित हैं या नहीं यह रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा I जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद पुष्टि हो जाएगी कि इनमें कोरोना का कौन सा वेरिएंट है I कोरोना वायरस के नए वेरिएंट जेएन.1 के मरीज कई राज्यों में मिल चुके हैं I हालांकि बिहार में अभी तक एक भी केस की पुष्टि नहीं हुई है I देश में अब तक जेएन.1 सब वेरिएंट के 26 मामले आए हैं I