वैज्ञानिकों ने तैयार किया ऐसा AI, जिससे इंसान जान जाएगा मौत के दिन-तारीख और समय, पढ़ें कैसे..?

 वैज्ञानिकों ने तैयार किया ऐसा AI, जिससे इंसान जान जाएगा  मौत के दिन-तारीख और समय, पढ़ें कैसे..?

आपको बता दें कि ‘संसार में जिसने भी जन्म लिया है, उसकी मृत्यु निश्चित है’, गीता में ये बातें लिखी गई हैं I इस लाइन में लिखे गए हर एक शब्द सही हैं I इसकी वजह ये है कि अगर आपसे पूछा जाए कि आपकी मौत कब होगी, तो इसका जवाब कोई भी नहीं दे सकता है I हालांकि, ऐसा लगता है कि जल्द ही इंसान इस सवाल का जवाब भी दे पाएंगे I ऐसा इसलिए क्योंकि बदलती दुनिया के साथ इंसानों को अपनी मौत की तारीख भी जल्द ही मिलने लगेगी I

दरअसल, डेनमार्क में स्थित ‘टेक्निकल यूनिवर्सिटी ऑफ डेनमार्क’ (डीटीयू) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई पर आधारित डेथ प्रीडिक्टर (मौत का अनुमान) तैयार किया है I इस डेथ प्रीडिक्टर को लेकर दावा किया गया है कि ये किसी व्यक्ति की जीवन की अवधि को बेहद सटीकता से बता सकता है I आसान भाषा में कहें, तो ये डेथ प्रीडिक्टर किसी इंसान को बता सकता है कि वह कितने साल जीने वाला है I एक तरह इंसान को अपनी एक्सपायरी डेट ही मिल जाएगी I

बता दें कि चैटजीपीटी की दर्ज पर तैयार इस नए मॉडल को AI Life2vec सिस्टम का नाम दिया गया है I ये सिस्टम स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यवसाय और आय जैसी निजी जानकारियों को लेता है और फिर उसके आधार पर किसी इंसान की जीवन की अवधि की भविष्यवाणी करता है I डेनमार्क की आबादी के डाटा का इस्तेमाल कर टेस्ट करने पर इसने पूरी सटीकता के साथ काम किया है I टेस्टिंग के लिए 2008 से 2020 तक 60 लाख लोगों से जुड़े स्वास्थ्य और लेबर मार्केट डाटा का विश्लेषण किया गया I इसके जरिए डेट प्रीडिक्टर ने 78 फीसदी सटीकता के साथ सही डाटा दिखाया है I

 

संबंधित खबर -