दरभंगा में एक पीड़ित ने बेंता ओपी अध्यक्ष सहित तीन के खिलाफ सीजेएम के यहां नालिसी
बहादुरपुर थाना क्षेत्र के भैरोपट्टी निवासी अंजनी कुमार भगत ने बेंता के तत्कालीन ओपी अध्यक्ष रेखा कुमारी, विनोद दास और उमेश दास के खिलाफ गंभीर आपराधिक आरोप लगाते हुए मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी आदिदेव की अदालत में नालिसी मामला संस्थित कराया है।
मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने परिवाद पत्र में वर्णित आरोपों की गंभीरता को देखते हुए जांच साक्ष्य और अग्रेत्तर कारवाई के लिए परिवाद पत्र को स्वंय की अदालत में सूचीबद्ध किया है। पीड़ित परिवादी ने अपने परिवाद पत्र में अंकित किया है कि वह अपने निजी जमीन पर निर्माण कार्य करवा रहे थे। तत्कालीन बेंता ओपी अध्यक्ष ने भू-माफिया के मेल में विनोद दास और उमेश दास के साथ आकर मजदूरों को मार-पीटकर भगा दिया तथा गाली-गलौज कर निर्माण सामग्री उठाकर ले गई।
इसके अतिरिक्त निर्माण कार्य होने देने को लेकर दस लाख रुपया देने की मांग की। इसी बात को लेकर परिवादी भगत ने सीजेएम न्यायालय में परिवाद पत्र सं.1717/23 दर्ज कराकर न्याय की गुहार लगाई है। वहीं घटना स्थल का कतिपय फोटो भी परिवाद पत्र के साथ संलग्न किया है। परिवादी भगत ने बताया कि उन्हें न्याय के लिए अदालत में परिवाद पत्र संस्थित कराना पड़ा है। सीजेएम ने इस मामले की जांच के लिए अगली तिथि 2 जनवरी 2024 निर्धारित किया है।