दरभंगा: नगर निगम सामान्य बोर्ड की हुई बैठक, कई योजनाओं पर बनी सहमति

 दरभंगा: नगर निगम सामान्य बोर्ड की हुई बैठक, कई योजनाओं पर बनी सहमति

नगर निगम के सामान्य बोर्ड की बैठक गुरुवार को निगम के सभा कक्ष में आयोजित की गई। महापौर अंजुम आरा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में पांच एजेंडों पर चर्चा किया गया। बैठक में दरभंगा नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति की बैठक की कार्यवाही की प्रेषण सामान्य बोर्ड की बैठक की स्थगित बैठक की कार्रवाई की संपुष्टि विघटित डीआरडीए कार्यालय के कैंपस में वार्ड नंबर 1 से 16 तक के वाहनों/ टिपर /ट्रैक्टर इत्यादि I

रखने के लिए शेड का निर्माण तथा मटेरियल रिकवरी फैसेलिटीज सहित कचरा प्रसंस्करण पिट का निर्माण की स्वीकृति पर विचार, आईसीटी इनेबल्ड इंटेलीर्जेंट सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम नामक परियोजना का दरभंगा नगर निगम में सफल संचालन हेतु क्रिन्यावित करने की स्वीकृति पर विचार, नगर निगम के स्वामित्व वाले क्षेत्र अंतर्गत कादिराबाद पुराना बस स्टैंड, दिल्ली मोड ओवर ब्रिज के पश्चिम भाग, रेलवे स्टेशन दरभंगा एवं दोनार गुमती के पूरब बस/टेम्पू आदि की वर्तमान दर के रूप में सैरात बंदोबस्ती की स्वीकृति पर विचार विमर्श किया गया।

बैठक में सरकार के अवर सचिव सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रक 22303 के आलोक में जिला राजस्व भूमि विकास से नगर आयुक्त नगर निगम, दरभंगा के आवास के लिए आवंटित 25 डेसिमल भूखंड पर आवास के निर्माण के लिए अनुमोदन पर विचार किया गया। बैठक में व्हीकल ट्रैकिंग मैनेजमेंट एप्प के संदर्भ में पीपीटी के माध्यम से जानकारी उस्थित पार्षदों के बीच पटना से आये संजय चौहान द्वारा दिया। बैठक में पार्षदों ने एक कमिटी बनाकर अध्यन कर इम्प्लीमेंट टेंडर के माध्यम से करने पर सुझाव रखा। बैठक में शहर के पांच सड़को का नामकरण का भी प्रस्ताव दिया गया।

शर्मा डायग्नोस्टिक से बिजली ऑफिस तक के सड़क का नाम पद्म डॉ. मोहन मिश्रा के नाम पर मिश्रटोला से चन्द्रशेखर चौक तक विधायक शिवनाथ वर्मा के नाम पर व कैदराबाद से गांधी चौक के सड़क का नाम कामेश्वर पूर्वे के नाम पर करने का प्रस्ताव पार्षद शत्रुघ्न प्रसाद यादव द्वारा दिया गया। वही सरकार द्वारा व्यवसायिक टैक्स निगम को नजरअंदाज कर बढ़ाने पर पार्षद द्वारा विरोध प्रकट किया गया। बैठक में व्यवसायिक टैक्स को तीन भागों में निर्धारित करने का सुझाव भी पार्षदों द्वारा दिया गया। बैठक में सशक्त स्थाई समिति सदस्य नफीसूल हक रिंकू, रियासत अली टिंकू सहित कई वार्ड पार्षद मौजूद थे।

संबंधित खबर -