श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्काउट/गाइड कैम्प में सिखाए गए तीन तरह के कोड

 श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्काउट/गाइड कैम्प में सिखाए गए तीन तरह के कोड

बीते दिन गुरुवार को श्री द्रोणाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दनकौर (गौतम बुद्ध नगर) अध्यापक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत बी0एड0 द्वितीय वर्ष सत्र 2022-24 के छात्राध्यापकों का स्काउट/गाइड कैम्प का पाँच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

आपको बता दें शिविर के तीसरे दिन प्रशिक्षक  मोहन कुमार तथा महाविद्यालय प्राचार्य डॉ0 गिरीश कुमार वत्स व बी0एड0 विभागाध्यक्षा डॉ0 रश्मि जहाँ, डॉ0 कोकिल अग्रवाल,  इन्द्रजीत सिंह शिविर में झण्डा आरोहण कर प्राचार्य जी की मौजूदगी में  मनमोहन कुमार  के दिशा-निर्देश में प्रत्येक टोली नायक व समस्त छात्राध्यापकों ने अपनी-अपनी टोली में रहकर सीखा।

जिसके अन्तर्गत तीन तरह के (Code) सिखायें गये, पहला, अच्छा (•–) द्वितीय बालचर (•••) तथा उसके बाद टेन्ट बनाया (Cooking) करना, (First Aisds) आदि के बारे में सिखाया गया तथा छात्राध्यापकों को जीवन में जीवन वाली समस्याओं से कैसे निवटा जाये, इसके बारे में भी समस्त टोलियों को जानकारी प्रदान की गई। जिसमें समस्त महाविद्यालय परिवार सम्मलित रहा I

संबंधित खबर -