बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के आवेदन की तारीख बढ़ी, अब इस तारीख तक कर सकते हैं आवेदन
बिहार एसटीईटी परीक्षा 2024 के आवेदन की अंतिम तारीख दो जनवरी थी जो अब बढ़ गई है I जो अभ्यर्थी बीते मंगलवार यानी 2 जनवरी तक आवेदन नहीं कर सके थे उन्हें एक बार फिर से मौका मिल गया है I अब अभ्यर्थी सात जनवरी तक इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं I आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2024.com पर जाकर आवेदन करना होगा I वैसे अभ्यर्थी जो किसी कारण अप्लाई नहीं कर सके थे उनके लिए बेहतर मौका है कि वे सात जनवरी तक आवेदन कर दें I
आपको बता दें बिहार बोर्ड ने एसटीईटी वेबसाइट पर जारी किए गए नोटिस में कहा है कि हेवी ट्रैफिक के चलते आवेदन पोर्टल बंद हो गया है I फॉर्म भरने की अवधि सात जनवरी 2024 तक बढ़ा दी गई है I इसके पहले बोर्ड ने कहा था कि 6 जनवरी तक डमी एडमिट कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा I त्रुटि होने पर सुधार का मौका दिया गया था I डेट बढ़ने के बाद अब शेड्यूल में फिर से बदलाव तय है I
वही डमी एडमिट कार्ड में सुधार के क्रम में जिन अभ्यर्थियों के कोटि में बदलाव होता है तो उन्हें उसके लिए तय राशि भुगतान करना होगा I एससी, एसटी, दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थी सुधार के बाद अन्य कोटि में चले जाते हैं तो उन्हें उस कोटि के लिए तय फीस की अंतर राशि एक पेपर के लिए 200 और दोनों पेपर के लिए 300 रुपये ऑनलाइन जमा करने होंगे I नहीं तो एडमिट कार्ड जारी नहीं होगा I पेपर-1 और पेपर-2 में 100 प्रश्न निर्दिष्ट विषय से होंगे I 50 अंक शिक्षक कला अन्य दक्षताओं से होंगे I यानी कुल 150 प्रश्न होंगे I सीबीटी मोड से आयोजित होने वाली परीक्षा की अवधि ढाई घंटे की होगी I