बिहार न्यूज़: दरभंगा में चुनाव के दौरान आर्थिक अपराध पर नियंत्रण के लिए उड़न दस्ता दल का किया गया गठन

 बिहार न्यूज़: दरभंगा में चुनाव के दौरान आर्थिक अपराध पर नियंत्रण के लिए उड़न दस्ता दल का किया गया गठन

राज्य निर्वाचन आयोग, बिहार से प्राप्त पत्रानुसार नगरपालिका उप निर्वाचन 2023 हेतु अधिसूचना संसूचित है। नगरपालिका उप निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत दरभंगा जिला में नगरपालिका उप निर्वाचन के अद्यतन निर्देश के तहत चुनावी व्यय पर नियंत्रण, पर्यवेक्षण तथा चुनाव के क्रम में आर्थिक अपराध पर नियंत्रण एवं कार्रवाई हेतु राज्य निर्वाचन आयोग तथा निर्वाची पदाधिकारी, नगरपालिका, घनश्यामपुर-सह-अनुमण्डल पदाधिकारी, बिरौल से प्राप्त पत्र के आलोक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह-जिलाधिकारी, दरभंगा श्री राजीव रौशन द्वारा उड़नदस्ता दल (एफएसटी) का गठन करते हुए दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।

आपको बता दें नगर पंचायत, घनश्यामपुर के लिए दण्डाधिकारी के रूप में नीलोफर मल्लिका, अंचलाधिकारी, घनश्यामपुर तथा पुलिस पदाधिकारी के रूप में पु.अ.नि. दिनेश्वर प्रसाद की प्रतिनियुक्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी.) का दायित्व मुख्य कर्तव्य अवैध चुनावी आचरण तथा मतदाताओं के उपहार शराब, पैसे वितरण, घूस देना या अन्यान्य प्रभावित करना जैसे आचरणों पर निगरानी रखना एवं परिवाद प्राप्त होने पर उसकी जाँच करनी है। आदर्श आचार संहिता एवं चुनाव से संबंधित खर्च के संबंध में सूचना/परिवाद प्राप्त होने पर उनकी जांच करना, राज्य निर्वाचन आयोग एवं जिला स्तर से प्राप्त परिवादों की जांच करना, परिवाद प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई करना और यदि घटनास्थल पर पहुंचने में ज्यादा समय लगने की संभावना हो तो वैसी स्थिति में स्थानीय थाना को घटनास्थल पर भेजना एवं उनके द्वारा कृत कार्रवाई की निगरानी करनी है।

इसके साथ ही उड़नदस्ता दल/स्थानीय थाना द्वारा किए गए समस्त कार्रवाई का वीडियो ग्राफी कराया जाना एवं विस्तृत विवरण या स्पष्टीकरण हेतु परिवादी से संपर्क करना साथ ही साथ कृत कार्रवाई के तैयार की गई सी.डी/डी.वी.डी. को व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग एवं अन्य संबंधित पदाधिकारियों को समर्पित करना एवं उड़नदस्ता दल (एफ.एस.टी.) अपना प्रतिवेदन प्रतिदिन पुलिस अधीक्षक संबंधित निर्वाची पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग को समर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि उड़नदस्ता दल निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग के सतत संपर्क में रहेंगे एवं नोडल पदाधिकारी, निर्वाचन व्यय लेखा अनुश्रवण कोषांग दरभंगा के निर्देशानुसार आयोग के अद्यतन निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।

संबंधित खबर -