जैक्सन छात्रावास खोलने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

 जैक्सन छात्रावास खोलने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठे छात्र

पटना कॉलेज कैंपस में जैक्सन हॉस्टल के छात्र कल गुरुवार से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर हैं। बता दें कि सभी छात्र कॉलेज के एडमिनिस्ट्रेशन ब्लॉक में हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इसकी जानकारी स्टूडेंट ने आवेदन के जरिए कॉलेज के प्राचार्य को भी दी है। जिसमें सरस्वती पूजा, पढ़ाई-लिखाई व आगामी परीक्षाओं को लेकर आने वाली परेशानियों से अवगत कराया।

वही इससे पहले छात्रों ने हॉस्टल को खुलवाने के लिए राज्यपाल को भी आवेदन दिया था। उसके बाद इस हड़ताल का नेतृत्व कर रहे छात्र नेता अमर कुमार ने बताया कि हमलोग कई दिनों से परेशान हैं। पीयू को जैक्शन हॉस्टल को खुलवाने के लिए 8 बार आवेदन दे चुके हैं। राज्यपाल के पास भी आवेदन दिया गया है। अब हमलोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी मांग है कि पटना कॉलेज के जो छात्रावास हैं, उन्हें खोला जाए। मारपीट में जैक्शन छात्रावास की कोई संलिप्तता नहीं है। सरस्वती पूजा नजदीक है। पढ़ाई लिखाई नहीं हो पा रही है। छात्रों का कहना है कि हॉस्टल को जल्द से जल्द खोला जाए। प्रशासन के लोग नहीं चाहते हैं कि छात्रावास खोला जाए। इसमें छात्रों का नुकसान हो रहा है। जब तक छात्रावास नहीं खुलेगा, हड़ताल जारी रहेगा। बता दें कि, बीते 4 दिसंबर को पटना कॉलेज के कैंपस में गोलीबारी व बमबाजी की घटना हुई थी। जिसके बाद मिंटो, जैक्शन, इकबाल व नदवी हॉस्टल को खाली करवा कर सील कर दिया गया था। तब से छात्रावास बंद है।

संबंधित खबर -