नवादा में बालू घाट पर उपद्रवियों ने किया पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी

 नवादा में बालू घाट पर उपद्रवियों ने किया पुलिस पर हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी

बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना क्षेत्र के करणपुर बालू घाट पर उपद्रवियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया I इस दौरान उपद्रवियों ने जमकर पथराव किया I गोलीबारी की भी सूचना है I इस हमले में गोविंदपुर थानाध्यक्ष राजीव कुमार पटेल समेत 5 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए हैं I मामला बालू घाट पर रंगदारी से जुड़ा है I बताया जा रहा है कि डुमरी से सटे करणपुर बालू घाट का टेंडर मिनी मैक्स कंपनी को मिला था I

इसके बाद वहां खनन का काम चल रहा था I बालू घाट के मुंषी से पांच लाख रुपये रंगदारी की मांग की गई थी, जिसके आलोक में घाट के संचालक संगम यादव ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी I इसमें उन्होंने रोह प्रखंड के पश्चिमी जिला पार्षद विद्याभूषण केवट पर रंगदारी मांगने का आरोप लगाया I संचालक का कहना है कि जिला पार्षद समेत कुछ असामाजिक तत्व बालू खनन नहीं करने दे रहे हैं I

उन्होंने बताया कि पांच दिन पहले जिला पार्षद विद्याभूषण केवट ने घाट को चलाने के नाम पर उनसे पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी I गुरुवार को जिला पार्षद के गुर्गों ने घाट पर आकर फिर से रंगदारी मांगी और नहीं देने पर तोड़फोड़ की I हथियार के बल पर रंगदारी मांगी जा रही है, जिसके बाद उन्होंने एफआईआर दर्ज कराई I इधर, एफआईआर होने की सूचना पर शुक्रवार को दोबारा कुछ लोग बालू घाट पहुंचे और उपद्रव मचाना शुरू कर दिया I पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दो लोगों को पकड़ा गया है I वहीं जिला पार्षद का कहना है कि उन्हें राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया है I

संबंधित खबर -