औरंगाबाद प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में सभासद ने किया संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ

 औरंगाबाद प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर में सभासद ने किया संकीर्तन कार्यक्रम का शुभारंभ

औरंगाबाद के प्राचीन नागेश्वर मंदिर परिसर स्थित राम मंदिर दरबार में नगर पंचायत औरंगाबाद के सौजन्य से चल रहे नौ दिवसीय संकीर्तन कार्यक्रम का तीसरे दिन मंगलवार को वार्ड पांच के सभासद कविश अग्रवाल ने भगवान श्री राम की पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया।

समशाबाद की कीर्तन मंडली ने दिगंबर सिंह के नेतृत्व में गणेश वंदना सरस्वती वंदना गुरु वंदना के पश्चात श्री राम जी का गुणगान सुमधुर गीतों के माध्यम से किया I भक्ति गीतों की श्रंखला में संजय सिंघल, पुनीत सिंघल राजीव गुप्ता कालीचरण आदि ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। हनुमान चालीसा के पाठ के साथ आरती भोग एवं प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

आपको बता दें नगर पंचायत लिपिक नेमपाल सिंह ओमदत्त शकील अहमद रिंकू पंडित आदि ने व्यवस्था में सहयोग किया। बजरंग दल जिला संयोजक दीपक अग्रवाल दीनू, मंदिर कमेटी अध्यक्ष कैलाश कुमार अग्रवाल, यश नागर , राहुल आकाश पीतम सिंह अशोक कुमार गुप्ता नितिन सिंघल मनीष सिंघल सतीश लोधी राजेन्द्र पंसारी कुलदीप शास्त्री आदि मौजूद रहे I

संबंधित खबर -