15 अगस्त के शुभ अवसर बख्तियारपुर के रवाईच ग्राम के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया

स्वतंत्रा दिवस के शुभ अवसर पर रवाईच ग्राम के युवाओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया
यहाँ के युवाओ ने आज सिद्ध किया कि किसी भी कार्य को करने में युवा वर्ग का बहुत बरा योगदान होता है, यहाँ के युवा वर्ग ने मिल कर रवाईच ग्राम में झंडातोलन का कार्यकर्म रखा इस कार्यकर्म में ग्राम के आदरणीय लोगो को भी बुलाया गयाI युवाओ के जोश को देखते हुए ग्राम के लोगो ने भी उनका पूरा साथ दिया, ये कार्यकर्म काफी अचानक से व्यवस्थित किया गया इसलिए कार्यकर्म अपने नियत समय से 20 मिनट कि देरी से शुरू हुआI

इस कार्यकर्म में सभी वार्ड पार्षद उपस्थित थे। नगर परिषद अध्यक्ष खुद भी आई हुई थी। एवम झंडोतोलन भी वार्ड संख्या 02 की पार्षद एवम नगरपरिषद अध्यक्ष द्वारा ही किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेंद्र सिंह जी की अगुवाई में हुई एवम राजू कुमार मुन्ना जी द्वारा कार्यक्रम का संचालन सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ। राजू कुमार मुन्ना जी रवाईच ग्राम के एक समाजसेवी भी है जिनका मुख्या उद्देश्य अपने ग्राम और ग्रामीणों का विकास ही है, झंडोतोलन के उपरांत इस साल के मैट्रिक एवम इंटर (साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स) के अपने गाँव के छात्रों को सम्मानित भी किया गया
मैट्रिक टॉपर- पीयूष कुमार (79%)
इंटर साइंस टॉपर- राजा कुमार (85.6%)
आर्ट्स टॉपर- अनामिका कुमारी (70%)
कॉमर्स टॉपर- काजल कुमारी (74.6%)
महापर्व के शुभ अवसर कुछ बच्चे ने स्पीच, एवम राष्ट्रभक्ति गीत भी गाये I

झंडातोलन का कार्यकर्म महान स्वतंत्रा सेनानी स्वर्गीय फ़तहे नारायण सिंह के परिसर में किया गया है, जिन्होंने ने देश के आजादी में अपना योगदान दिया था, साथ ही उन्ही के वंसजो स्वर्गीय रघुवंश सिंह, स्वर्गीय बलराम सिंह, स्वर्गीय ढोलन सिंह एवं स्वर्गीय मोलन सिंह द्वारा रवाईच ग्राम के हित में बहुत सारे कार्य किये गए हैI इस तरह ग्रामीणों ने उन्हें भी अनुगृहित कियाI
आशुतोष कुमार
AB BIHAR NEWS
BAKHTIYARPUR, PATNA
