बाल संरक्षण समिति की बैठक शंकरपुर पंचायत में मुखिया की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित
दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के पंचायत स्तरीय बाल संरक्षण समिति का बैठक शंकरपुर पंचायत भवन में मुखिया जहां आरा प्रवीण एवं पूर्व मुखिया अहमद अली तमन्ने की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन ( यू. एस.) कार्ड्स एवं पीरामल द्वारा आयोजित कार्यक्रम का संचालन समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा एवं रेयाज अहमद ने संयुक्त रूप से किए। कार्यक्रम में जिला समन्वयक नारायण मजूमदार ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम व बाल हितैषी वातावरण निर्माण में बच्चों के संवैधानिक अधिकार संरक्षण मुख्य है।
आपको बता दें बाल-विवाह, बाल-श्रम, बाल-व्यापार जैसी सामाजिक कुरीति को समाज से भगाना हमलोग का मुख्य उद्देश्य होना चाहिए। हम आप सभी से बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण में सहयोग करने का आग्रह करने आए हैं। कार्यक्रम में जिला संयोजक अजय कुमार ने सरकार की परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना की विस्तृत चर्चा किए। पीरामल के धीरज कुमार ने स्वास्थ्य सेवा की विस्तृत जानकारी देकर आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहीं।
पीरामल के राजीव रंजन, पवन कुमार सिंह, राकेश सदा, राधा सदा,रूपेश कुमार सिंह राजेश बैठा,चन्देश्वर सदा,शीला देवी ,रविज्योति कुमार पासवान,रमेश सदा, फरहत खातून, सबीहा खातून, रशीदा खातून, रजिया खातून,सलमा खातून सहित दर्जनों लोगों ने अपने बिचार रखे।