आम बजट से सभी वर्गों को समान रूप से मिलेंगे विकास के अवसरः मंगल पांडेय

 आम बजट से सभी वर्गों को समान रूप से मिलेंगे विकास के अवसरः मंगल पांडेय

पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री श्री मंगल पांडेय ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश आम बजट की सराहना की है। श्री पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार ने महिलाओं, करदाताओं और मध्यम वर्ग को बजट में बड़ी राहत दी है। जिस प्रकार से संतुलन बिठाकर इस बजट को संसद के पटल पर रखा गया। इसके लिए केंद्र सरकार समेत यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्त मंत्री को बधाई देता हूं।

सरकार किराए के मकानों या झुग्गी-झोपड़ी या चाल और अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले मध्यम वर्ग को अपने स्वयं के मकान खरीदने या बनाने में सहायता करने की योजना शुरू करेगी, जो सराहनीय है। बजट में रूफटॉप सौर ऊर्जा योजना का भी ऐलान किया गया है।

इसके तहत एक करोड़ घरों को 300 यूनिट की मुफ्त बिजली हर महीने सौर ऊर्जा के जरिए मिल पाएगी। महिलाओं को आर्थिक तौर पर सशक्त बनाने के लिए 83 लाख स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी नौ करोड़ महिलाओं में से तीन करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य तय किया गया है।

संबंधित खबर -