राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

 राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक के अधिकारियों के साथ हुई बैठक

दरभंगा जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार तिवारी ने 09 मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैंक के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि ऋण संबंधी मामलों के चयन में तेजी लाए अधिक से अधिक मामलों के ऋणधारकों को नोटिस करें। बैंक के स्तर से भी ऋणधारकों को लोक अदालत के जरिए मामले के निपटारे के लिए प्रेरित करें। जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि प्रत्येक बैंक शाखाओं पर राष्ट्रीय लोक अदालत तक के लिए एक विशेष हेल्प डेस्क लगायें, जिसके जरिए लोगों को लोक अदालत में मामलों के निपटाने से होनेवाले फायदों को बतायें तथा प्रचार-प्रसार की उचित व्यवस्था करें।

आपको बता दें अवर न्यायाधीश-सह-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव रंजन देव ने कहा कि ऋणधारकों के साथ प्रि-काउंसलिंग शुरू है। ऋणधारक स्वयं भी मामले को लोक अदालत में भेजने के लिए प्राधिकार कार्यालय को आवेदन कर सकते हैं।बैठक में सभी बैंकों के अधिकारी उपस्थित थे।

संबंधित खबर -