मुझे महागठबंधन की तरफ से सीएम का ऑफर था लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया: मांझी

 मुझे महागठबंधन की तरफ से सीएम का ऑफर था लेकिन मैंने उसे ठुकरा दिया: मांझी

बिहार की नई एनडीए सरकार के कैबिनेट विस्तार में देरी के बीच पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा HAM को मंत्रिमंडल में कम से कम एक मंत्री पद और मिलना चाहिए। निर्दलीय को मंत्रिमंडल में मनचाहा विभाग मिल रहा है।  मेरी इस मांग को अगर नहीं माना जाता है, तो यह नाइंसाफी होगी।

आपको बता दें HAM पार्टी से अनिल कुमार सिंह को मंत्री बनाने की उठाई मांग। HAM से 2 नेताओं को मंत्री पद नहीं मिला तो ये अन्याय होगा। जीतन राम मांझी को पैसा और पद से नहीं तौला जा सकता है, इसीलिए मैं एनडीए के साथ हूं। मैंने अमित शाह , नीतीश कुमार और नित्यानंद राय सहित अन्य नेताओं बात की है।

मांझी ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व गृहमंत्री अमित शाह को बताई थी। अमित शाह ने इसको थोड़ा मुश्किल बताया था, लेकिन उन जैसे व्यक्ति के लिए कोई भी चीज मुश्किल नहीं है। वह हर मुश्किल को आसान बना सकते हैं। मैंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार को मंत्री बनाने को कहा था। इस पीछे मेरा तर्क है कि मगध क्षेत्र में समन्वय बहुत जरूरी है, इसलिए वहां सर्वण जाति के साथ एक मंत्री के रूप में दलित चेहरा भी होना चाहिए।

संबंधित खबर -