केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा

 केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, मंत्रिमंडल विस्तार पर हुई चर्चा

दिल्ली में आज 4 फरवरी यानी रविवार को देश के गृह मंत्री अमित शाह से बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी l और विजय कुमार सिन्हा ने मुलाकात की । इस दौरान तीनों नेताओं के बीच बिहार की राजनीति को लेकर चर्चा हुई ।

आपको बता दें बता दें कि एनडीए की सरकार बनने के बाद बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर काफी चर्चा हो रही है । अभी तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया गया है । विपक्षी पार्टियां एनडीए में कलह की बात कह रही है । जीतन राम मांझी दो मंत्रालय की मांग कर रहे हैं । इस बीच डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मुलाकात की ।

कहा जा रहा है कि इन सभी मुद्दों पर बातचीत हुई होगा ?हालांकि, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बीच सीएम नीतीश कुमार ने शनिवार को मंत्रालय का बंटवारा किया । इसमें बंटवारे के अनुसार सीएम नीतीश ने अपने पास कुल 5 मंत्रालय रखे, जबकि डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी व डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को 9-9 विभाग दिया गया है । इस सीट बंटवारे में बीजेपी के पास 23 विभाग रहेगा । 19 विभाग जेडीयू के पास, दो विभाग ‘हम’ के पास और एक विभाग निर्दलीय विधायक के पास रहेगा ।

संबंधित खबर -