बेनीपुर विधायक ने बहेड़ी के बिलट महथा कॉलेज में योजनाओं का किया लोकार्पण

 बेनीपुर विधायक ने बहेड़ी के बिलट महथा कॉलेज में योजनाओं का किया लोकार्पण

बेनीपुर विधायक सह जदयू के प्रदेश प्रवक्ता प्रो विनय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार में न्याय के साथ विकास की यात्रा और तेज होगी। वे बुधवार को बहेड़ी प्रखंड के बिलट महथा आदर्श महाविद्यालय में चाहरदिवारी एवं साइकिल स्टैंड निर्माण योजना एवं हावीडीह मध्य पंचायत के बेलही गांव में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत नवनिर्मित छतदार चबुतरा का लोकार्पण कर रहे थे।

इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में जब से माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सत्ता संभाली है हर क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुई है और यह गति और अब तेज हुई है चाहे शिक्षा का क्षेत्र हो ,चाहे स्वास्थ्य का क्षेत्र हो चाहे यातायात का हो या कल्याणकारी योजना हो सभी योजनाओं में न्याय के साथ विकास की एक लंबी लकीर खींची जा रही है। इस दौरान उन्होंने आम लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा किए जाने से ही सरकारी योजनाओं का समुचित लाभ उठाया जा सकता है।

इसके लिए उन्होंने उपस्थित अभियंताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि योजना के संचालन में गुणवत्ता का पूर्ण ख्याल रखा जाना चाहिए साथ ही समय पर काम पूरा किया जाना भी अभियंताओं का ही दायित्व बनता है। विधायक श्री चौधरी ने न्याय के साथ विकास की बात दोहराते हुए कहा कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का स्पष्ट मानना है कि हर टोला एवं बसावट को पक्की सड़क से जोड़ना है और शिक्षा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन हुआ है लेकिन कुछ और किया जाना बाकी है जिसके लिए हमारे मुख्यमंत्री हमेशा चिंतनशील रहते हैं।।

इस महाविद्यालय में चाहरदिवारी एवं साइकिल स्टैंड की पुरानी मांगों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर को सुरक्षित करने के लिए चाहरदिवारी निर्माण अति आवश्यक था साथ ही अधिकांश बच्चे साइकिल से ही अब महाविद्यालय पहुंचते हैं जिसके लिए साइकिल स्टैंड की भी आवश्यकता को देखते हुए इसको पूरा किया गया है और उन्होंने बेनीपुर विधानसभा का विकास के मामले में पूरे प्रदेश में अव्वल होने की बात बताते हुए कहा कि आप लोगों के मांग के अनुरूप हर आवश्यक विकास योजना का कार्य समय सीमा के तहत पूरा किया जाएगा।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रधानाचार्य डॉ शमशाद अख्तर, युवा जदयू जिला अध्यक्ष राम शंकर सिंह, पप्पू सिंह, युवा जदयू प्रदेश सचिव विकाश यादव, प्रखंड अध्यक्ष मनीष कुमार, कैलाश कुमार, सोनू यादव, कृष्ण कुमार राय, संतोष कुमार, विजय कुमार, राघवेंद्र प्रसाद, मनीष कुमार राय, आदित्य नारायण मन्ना, नवीन सिंह, मनोज कुमार झा, अंकित झा, कमलेश यादव, सुजीत सिंह, कपिल मंडल, शंकर यादव, माया नंद ठाकुर, अरविंद पासवान, हर्ष भारद्वाज, सुधेश्वर दास, विजय कुमार, रमीया देवी, घूरनी देवी, राजकुमारी देवी, रेखा देवी, मंजुला देवी, राजेश कुमार आदि लोग मौजूद थे।

संबंधित खबर -