PM नरेंद्र मोदी से मिले CM नीतीश कुमार, लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर हुई बात…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिस तरह से 2024 के लोकसभा चुनाव की शुरुआत में तैयारी की थी अब उसका रंग बदल चुका है I अचानक बिहार की सियासी हवा बदली और महागठबंधन से अलग होकर नीतीश कुमार NDA में शामिल हो गए I लोकसभा चुनाव से ठीक पहले जिस तरह से नीतीश कुमार ने पाला बदला है उसका असर क्या होगा? क्या एक बार फिर JDU के साथ सरकार बनाने से NDA को लोकसभा चुनाव में फायदा होगा?
आपको बता दें टाइम्स नाउ ने बीते बुधवार यानी 7 फरवरी को अपने लेटेस्ट सर्वे का रिजल्ट जारी किया है I यह आंकड़े सटीक साबित हुए तो इसमें सीधे तौर पर एनडीए को जहां फायदा होगा तो वहीं दूसरी ओर इंडिया गठबंधन को झटका लगने वाला है I बिहार में लोकसभा की 40 सीटें हैं I सर्वे में जो नंबर आए हैं वो हैरान कर देंगे I एनडीए को 35 सीट मिल सकती है जबकि इंडिया गठबंधन पांच सीटों पर ही सिमट सकता है I
बता दें कि बीते बुधवार को नीतीश कुमार ने बीजेपी के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में मुलाकात की थी I पीएम नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह से वो मिल थे I एनडीए की सरकार बनने के बाद पीएम मोदी से नीतीश कुमार की यह पहली मुलाकात थी I मुलाकात के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा बयान दिया I साफ कहा कि ”हम 1995 से साथ हैं I बीच में दो बार इधर-उधर जरूर हो गए थे लेकिन अब कभी नहीं जाएंगे, वहीं रहेंगे, अब इधर उधर नहीं होंगे I” सीट शेयरिंग के सवाल पर बिहार के सीएम नीतीश ने कहा, ”इस पर बात करने का कोई तुक नहीं है I यह हो जाएगा. वे शुरू से ही सब जानते हैं I”