पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी की वापसी, प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में हुए BJP में शामिल
औरंगाबाद( बुलंदशहर) पूर्व चेयरमैन राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने एक बार फिर से भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश मुख्यालय लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक तथा केशव प्रसाद मौर्य की मौजूदगी में राजकुमार लोधी ने भाजपा का दामन थामा।
विदित हो कि राजकुमार लोधी उर्फ राजू लोधी ने वर्ष 2012में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव जीता और चुनाव जीतने के तुरंत बाद भाजपा में शामिल हो गए थे। 2017 में भाजपा ने उन्हें अपना अधिकृत प्रत्याशी बनाया था लेकिन पार्टी के संघ से जुड़े एक नेता जी ने उनके सामने एक स्वजातीय उम्मीदवार निर्दलीय खड़ा करके उनकी मात्र छः वोट से हार की पटकथा लिख दी।
वर्ष 2022 में औरंगाबाद नगर पंचायत अध्यक्ष पद पिछडी जाति महिला के लिए आरक्षित हो जाने पर राजकुमार लोधी ने अपनी माता जी को टिकट मांगा था। लेकिन पार्टी ने प्रमोद लोधी की पत्नी जुगेंद्री देवी को टिकट देकर मैदान में उतारा। टिकट नहीं मिलने पर राजकुमार लोधी ने पार्टी की अधिकृत प्रत्याशी जुगेंद्री देवी के सामने अपनी माता को चुनाव मैदान में उतार दिया। आलाकमान ने उनके इस कदम को पार्टी विरोधी गतिविधि मानते हुए छः वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया था। हालांकि चुनाव सलमा कुरैशी ने जीता राजकुमार लोधी की माता दूसरे और जुगेंद्री देवी तीसरे स्थान पर रहीं थीं। एक बार फिर से राजकुमार लोधी ने बुधवार को भाजपा का दामन थाम लिया I