पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व.पंडित हरिनाथ मिश्रा की 108वीं जयंती समाजसेवको द्वारा मनाया गया
पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार स्व.पंडित हरिनाथ मिश्रा की 108वीं जयंती समारोह गुरुवार को रहमगंज स्थित डां.भवनाथ मिश्र के आवासीय प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कांग्रेस ज़िला उपाध्यक्ष श्री रामपुकार चौधरी ने स्व.हरिनाथ मिश्रा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए उनके योगदान को बताया।
इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि पं रामनारायण झा एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शंभूनाथ चौधरी पालन ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय और दरभंगा मेडिकल कालेज अस्पताल पंडित हरिनाथ मिश्रा जी की ही देन है। उन्होंने कहा कि वें मिथिला विश्वविद्यालय के संस्थापक सचिव भी रह चुके हैं। वक्ताओं ने कहा कि आज़ादी की लड़ाई में भी पंडित जी ने अपना योगदान दिया।
मौके पर नेताओं ने डीएमसीएच परिसर में उनकी आदमकद प्रतिमा स्थापित कराने और उनके बताए हुए मार्गो पर चलकर लोगों की सेवा करने का संकल्प लिया। धन्यवाद ज्ञापन अमरनाथ मिश्रा ने किया। इस अवसर पर, राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष उमेश राय, कांग्रेस ज़िला प्रवक्ता मो. असलम, अखिलेश चौधरी, रमन कुमार झा, प्रदेश प्रतिनिधि दयानंद पासवान, हसमत अंसारी, बसंत झा, गोपाल झा, कन्हैया चौधरी, अरुण झा, रीता मिश्रा, डां नरेंद्र नाथ चौधरी, सुरेश सहनी, योगेंद्र चौधरी, सुजीत सहनी, महेश मेहता, रामस्वरूप पासवान, महानंद चौधरी, रामशंकर चौधरी, मणिभूषण मिश्र, रामाश्रय चौधरी, विद्यानंद झा, रामशंकर चौधरी, उमाकांत चौधरी, विनय चौधरी, रौशन झा आदि उपस्थित थे।