16 फरवरी को आम हड़ताल के समर्थन में तैयारी शुरू, गांव-गांव में किया जा रहा बैठक
दरभंगा में 16 फरवरी को केंद्रीय ट्रेड यूनियन के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय आम हड़ताल को सफल बनाने को लेकर ग्रामीण स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है। गांव-गांव में बैठक आयोजित की जा रही है। आज पिड़री में तैयारी को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।
आपको बता दें बैठक को संबोधित करते हुए भाकपा(माले) जिला सचिव बैद्यनाथ यादव ने कहा की मोदी सरकार देश में निर्लज्ज कारपोरेट लूट की नीतियां चलाते हुए साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति को बढ़ा रही है। जनता के हर तबके के अधिकारों, लोकतंत्र और संविधान पर फासीवादी हमले बढे हैं। ऐसे दौर में 16 फरवरी का देशव्यापी आन्दोलन देश को बुनियादी मुद्दों की तरफ लौटाने और लोकतंत्र व संविधान को बचाने की लड़ाई को आगे बढ़ाने में मददगार साबित होगा।
उन्होंने आगे कहा की भाकपा माले से जुड़े सभी जन संगठन 16 फरवरी के आह्वान को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत से जुटेंगे। हमारे किसान संगठन, ट्रेड यूनियन, खेत व ग्रामीण मजदूर संगठन, छात्र, युवा, महिला, सांस्कृतिक संगठन 16 फरवरी के आह्वान को सफल बनाने के लिए देश के हर राज्य में अभियान चला रहे हैं।इस अवसर पर प्रखंड सचिव विनोद सिंह, जंगी यादव, नागेंद्र यादव, शत्रुधन पासवान, साजन दास, शैल देवी, सुनीता देवी, पप्पू पासवान सहित कई लोग शामिल थे।