सिंहवाड़ा में बाल संरक्षण समिति की बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

 सिंहवाड़ा में बाल संरक्षण समिति की बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

दरभंगा जिलान्तर्गत सिंहवाड़ा प्रखंड के सद्भावना भवन में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन के सहयोग से कार्ड्स संस्था द्वारा प्रखंड स्तरीय बाल संरक्षण समिति की बैठक सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम सिंहवाड़ा के प्रखंड-प्रमुख पुष्पा झा एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन्द्र पंडित की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन समुदायिक समाजिक कार्यकर्ता मनोहर कुमार झा एवं बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गीता देवी ने संयुक्तरूप से किए। कार्ड्स के निदेशक शशिभूषण प्रसाद कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किए। जिला समन्वयक नारायण मजूमदार ने कहा कि बाल विवाह मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम व बाल हितैषी वातावरण निर्माण में बच्चों के संवैधानिक अधिकार संरक्षण मुख्य है।

रिशोर्श पर्सन अजहर हुसैन अंसारी ने बच्चों के अधिकार-संरक्षण हेतु बाल-विवाह,बाल-श्रम, बाल-व्यापार जैसी सामाजिक कुरीति को समाज से भगाना हमलोग का मुख्य उद्देश्य है। समग्र शिक्षण एवं विकास संस्थान के जिला समन्वयक पप्पू कुमार एवं प्रखंड समन्वयक राजा कुमार सिंह ने सभी से बाल विवाह मुक्त शिक्षित समाज निर्माण में सहयोग करने का आग्रह किए। कार्यक्रम में जिला संयोजक अजय कुमार एवं चाइल्डलाइन के मो०शोबान ने बाल अधिकार की चर्चा किए। डीसीपीयू के राम शंकर झा ने सरकार की परवरिश योजना, स्पांसरशिप योजना की विस्तृत चर्चा किए। पीरामल के धीरज कुमार ने स्वास्थ्य सेवा की विस्तृत जानकारी दिए।

आमजन को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने की बात कहीं। कार्यक्रम में मुखिया महासंघ के अध्यक्ष पप्पू चौधरी, संरक्षक अहमद अली तमन्ने, मुखिया कुमार किसलय ,तुलसी पासवान,अमृत कुमार चौरसिया,पंचायत समिति सदस्य इन्द्रजीत भगत,कन्हैया मिश्रा, सिमरी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक पंकज कुमार रजक, कुमारी अर्चना सुनील पासवान, पंचायत राज पदाधिकारी मधुकान्त सहित सहित दर्जनों मुखिया पंचायत समितिसदस्यगण सरपंच पदाधिकारीगण सहित कई गणमान्य लोगों ने अपने विचार रखे।

संबंधित खबर -