लैंड फॉर जॉब केस में राबड़ी देवी, मीसा भारती और हेमा यादव को राहत, कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत
लैंड फॉर जॉब केस में लालू परिवार को राहत मिली है। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनकी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और उनकी बहन हेमा यादव को राहत मिली है। कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब केस में अंतरिम जमानत दी है।
आपको बता दें हृदयानंद चौधरी को कोर्ट ने अंतरिम जमानत दी है। इन सभी पर बिहार में जमीन के बदले नौकरी देने के आरोप हैं।आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद के रेल मंत्री कार्यकाल में जमीन के बदले नौकरी प्रकरण में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय की चार्जशीट पर सुनवाई हुई।
वही कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उनके पुत्र और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के साथ लालू प्रसाद की बड़ी बेटी डॉ. मीसा भारती को कोर्ट में रहने का निर्देश दिया है। लालू प्रसाद अस्वस्थ हैं इस वजह से वह सुनवाई में शामिल नहीं हो सकेंगे। वह फिलहाल पटना में ही हैं। कोर्ट में शुक्रवार नौ फरवरी को होने वाली सुनवाई को देखते हुए राबड़ी देवी और मीसा भारती बुधवार को दिल्ली पहुंच गईं थीं।