Bihar Politics:12 फरवरी को फ्लोर टेस्ट से पहले NDA में टूट के डर से बढ़ी नीतीश सरकार की टेंशन
बिहार में नीतीश सरकार की टेंशन बढ़ गई है I 12 फरवरी को विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है I उसके पहले हो रही बयानबाजी और अलग-अलग दावों से खलबली मची है I ऑपरेशन लोटस और ऑपरेशन लालटेन की चर्चा है I एक तरफ RJD का कहना है कि NDA में टूट का डर है तो BJP का कहना है कि आसानी से बहुमत साबित हो जाएगा I आइए जानते है आरजेडी और बीजेपी के नेता ने क्या कहा.
आरजेडी के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि ऑपरेशन लालटेन बिहार में ऑपरेशन लोटस पर फिर भारी पड़ेगा I 2022 में भी ऑपरेशन लालटेन बिहार में चला था I बीजेपी सत्ता से बाहर हो गई थी I बीजेपी 10-11 फरवरी को बीजेपी विधायकों को बोधगया में प्रशिक्षण शिविर के नाम पर रखे या कहीं भी ले जाए, एनडीए सरकार को बचा नहीं पाएगी I एनडीए में टूट का खतरा मंडरा रहा है I
आपको बता दें 12 फरवरी को NDA के कई विधायक अपनी अंतर आत्मा की आवाज सुनकर निर्णय लेंगे I उसी दिन NDA सरकार को बहुमत साबित करना है I कौन सा खेला होने वाला है उसको अभी राज रहने दीजिए I बता दें RJD का चुनाव चिह्न लालटेन है I वहीं RJD के ऑपरेशन लालटेन के दावे को BJP ने खारिज किया है I पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि BJP विधायक टूट जाएं ऐसा चरित्र BJP विधायकों का है ही नहीं I हम लोग पार्टी की नीति, सिद्धांतों के प्रति समर्पित हैं I यह पहले से तय था कि 10-11 फरवरी को बोधगया में प्रशिक्षण शिविर होगा I उसी के तहत हम लोग जाएंगे I RJD सत्ता से बाहर हो गई है इसलिए उसकी हालत खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे वाली हो गई है I