Bihar Weather: बिहार में बदलेगा मौसम का मिजाज, कई जिलों में हो सकती है बारिश
बिहार में पिछले तीन दिनों से दिन के तापमान बढ़ोतरी और धूप में कड़वाहट के साथ लोगों को राहत मिली है I हालांकि रात में और सुबह के समय ठंड अभी बरकरार है I रविवार की शाम जारी रिपोर्ट के अनुसार, राज्य के 20 जिलों में 10 डिग्री से नीचे न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है I हालांकि मौसम करवट ले सकता है I 13 फरवरी से दक्षिण बिहार के दक्षिण पूर्व और दक्षिण मध्य इलाकों के पटना समेत कई जिलों में हल्की वर्षा के संकेत हैं I मेघ गर्जन के भी आसार हैं I
वहीं 14 फरवरी को भी पटना सहित दक्षिणी भाग के अधिसंख्य जिलों में और उत्तरी भाग के भी कई जिलों में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है I इसके साथ ही ठंड में फिर से बढ़ोतरी होने के संकेत दिख रहे हैं I हालांकि आज सोमवार को मौसम में कोई विशेष बदलाव के की संभावना नहीं है आज दिन के ताप में धूप निकलने के साथ तापमान सामान्य रहने की संभावना है I
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार एक चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से औसत 3.1 किलोमीटर ऊपर दक्षिणी असम के पास बना है I साथ ही एक अन्य चक्रवातीय परिसंचरण गुजरात एवं आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से औसत 1.5 किलोमीटर ऊपर अभी भी मौजूद है I इसके प्रभाव से आज सोमवार तक तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव रहेगा लेकिन मंगलवार से बदलाव होने के संकेत हैं I न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है I अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं है I