बिहार फ्लोर टेस्ट में महागठबंधन को लगा बड़ा झटका, हटाए गए स्पीकर अवध बिहारी चौधरी
बिहार में विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को हटा दिया गया है। नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में बहुमत पेश की ।अवध बिहारी चौधरी को हटाया जाना महागठबंधन के लिए झटका है । एनडीए सरकार बनाने के बाद से 28 जनवरी को ही वर्तमान अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव के लिए 128 विधायकों का हस्ताक्षर पत्र विधानसभा सचिव को सौंप दिया था ।
आपको बता दें जिस तरह की चर्चा थी और तेजस्वी यादव समेत महागठबंधन के नेता खेल करने की बात कर रहे थे ऐसे में लग रहा है कि उन्हें झटका लगा है । दरअसल बिहार में एनडीए सरकार को गिराने के लिए महागठबंधन के नेता पूरी तैयारी में थे । दो दिनों पहले से तेजस्वी यादव के आवास पर आरजेडी के सभी विधायकों को ‘नजरबंद’ कर दिया गया था । कहा जा रहा था कि जेडीयू और बीजेपी के कई विधायक सदन में नहीं आएंगे, लेकिन परिस्थितियां ऐसी नहीं बनीं । एनडीए और बीजेपी के नेता पहले से कहते रहे हैं कि हम लोगों को कोई दिक्कत नहीं है । हम लोग सभी विधायक सदन में पहुंचें ।
वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के लिए बड़ा झटका यह है कि उनकी पार्टी के दो विधायक चेतन आनंद, पहलद और नीलम देवी तीनों एनडीए गठबंधन के साथ चले गए हैं । ये तीनों सत्ता पक्ष के साथ बैठे दिखे । आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने खुद बयान जारी करते हुए बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं ।