चेतन आनंद ने तेजस्वी के साथ किया खेला, CM नीतीश कुमार के समर्थन में की वोटिंग
बिहार में फ्लोर टेस्ट में नीतीश के नेतृत्व वाली NDA सरकार पास हो गई है । नीतीश कुमार ने विश्वास मत हासिल कर लिया है । विश्वास मत के समर्थन में 129 वोट पड़े हैं। RJD के विधायक चेतन आनंद ने खेला कर दिया। पाला बदने वाले CM नीतीश कुमार के पक्ष में मतदान किया । रविवार देर रात वो तेजस्वी यादव के घर पर ही थे। तेजस्वी यादव के घर पर उन्होंने क्रिकेट भी खेला था। बाद में रात को ही उनके भाई की शिकायत पर पुलिस उन्हें खोजने आई थी ।
आपको बता दें कि बिहार में सत्ता गंवा चुके राष्ट्रीय जनता दल को सोमवार को बिहार विधानसभा के अंदर उस समय झटका लगा, जब उसके कम से कम तीन विधायक सत्ता पक्ष की ओर बैठे । RJD नेता तेजस्वी यादव ने अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले पार्टी विधायकों चेतन आनंद, नीलम देवी और प्रह्लाद यादव के सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सदस्यों के बीच बैठने पर आपत्ति जताते हुए व्यवस्था का प्रश्न उठाया लेकिन अध्यक्ष की कुर्सी पर आसीन विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने व्यवस्था के प्रश्न पर कोई फैसला नहीं दिया ।
बता दें 129 विधायकों के प्रस्ताव के समर्थन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने फ्लोर टेस्ट जीत लिया । विपक्ष ने राज्य विधानसभा से वॉकआउट किया. फ्लोर टेस्ट पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “जब ये लोग (कांग्रेस और RJD) साथ थे तो हमने बाकि सब लोगों को एकजुट करने के लिए यहां पर बैठक भी की… मैंने इतने दिन मेहनत की और मैं सबको एकजुट कर रहा था लेकिन कुछ हुआ?… कांग्रेस पार्टी को डर लग रहा था । हम बार-बार कह रहे थे कि बाकि पार्टियों को एकजुट कीजिए… हमें बाद में पता चला कि इनके पिता भी उनके साथ हैं तब मुझे पता चला कि कुछ होने वाला नहीं है और फिर मैं अपनी पुरानी जगह(NDA) पर आ गया जहां मैं बहुत पहले था…”